भोपाल : मध्य प्रदेश में मौसम के स्ट्रांग सिस्टम के चलते प्रदेश भर में झमाझम बारिश हो रही है जिस वजह से कई जगह परेशानी बढ़ गई है। नदी नाले उफान पर हैं। बांधों के गेट खोलकर पानी निकाला जा रहा है। वहीं शनिवार को राजधानी भोपाल में दोपहर अयोध्या नगर क्षेत्र में मयूरी परिसर स्थित राम मंदिर के ऊपर बिजली गिर गई। इससे मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही गर्भगृह में भी मलबा फैल गया। लगातार हो रही बारिश से नर्मदापुरम में तवा डैम के तीन गेट 5-5 फीट तक खोले गए हैं। वहीं भोपाल के भदभदा और कलियासोत डैम के 2-2 गेट दोपहर तक खुले रहे। इसके बाद बंद कर दिए गए। इधर मौसम विभाग ने प्रदेश के 45 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।लगातार हो रही बारिश नर्मदापुरम में तवा डैम के तीन गेट 5-5 फीट तक खोले गए हैं। वहीं भोपाल के भदभदा डैम के दो गेट खोले गए।भोपाल के ही करियासोत डैम का एक गेट खोला। का अलर्ट जारी किया है। बारिश के चलते लैंडस्लाइड होने से शहडोल-उमरिया रेलवे अप-डाउन ट्रैक बाधित हो गया। बाद में अप ट्रैक क्लियर कर दिया गया, जबकि डाउन ट्रैक पर सुधार कार्य चल रहा है।
मध्य प्रदेश मौसम विभाग में अगले कुछ घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है जिसके अनुसार रायसेन, राजगढ़, जबलपुर भेड़ाघाट में बिजली के साथ बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, साथ ही अशोकनगर, सीहोर, हरदा, उत्तरी खंडवा, नर्मदापुरम पंचमढ़ी, छिंदवाड़ा, विदिशा उदयगिरि में बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। , शिवपुरी, निवाड़ी ओरछा, छतरपुर खजुराहो, कटनी, मंडला, उत्तरी सिवनी, उत्तरी खरगोन महेश्वर, सीधी, मैहर, नरसिंहपुर के साथ-साथ भोपाल बैरागढ़, गुना, सागर, दमोह, पांडुर्ना में बिजली के साथ मध्यम गरज के साथ बारिश, उत्तरी बैतूल, सतना चित्रकूट, रीवा, शाजापुर, नीमच, श्योपुर कलां, दतिया, ग्वालियर, पन्ना, उज्जैन महाकालेश्वर, उमरिया बांधवगढ़, शहडोल, उत्तरी डिंडोरी, धार, अलीराजपुर में बिजली के साथ हल्की आंधी बारिश होने की संभावना है। ऊपर शाम के समय अनुपपुर अमरकंटक, सिंगरौली, दक्षिण बैतूल, इंदौर, देवास, आगर-मालवा, दक्षिण खंडवा, बुरहानपुर, मुरैना, भिंड, दक्षिण सिवनी, बालाघाट, बड़वानी, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर में बारिश होगी।
प्रदेश में जाने कहां कितनी हुई बारिश
मध्य प्रदेश मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार शनिवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर और नर्मदापुरम समेत करीब 21 जिलों में पानी गिरा। सबसे ज्यादा उमरिया में करीब पौने दो इंच बारिश दर्ज की गई। रीवा, सागर, जबलपुर और रायसेन में 1-1 इंच बारिश हुई। सीधी, टीकमगढ़, बैतूल, धार, रतलाम, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, दमोह, खजुराहो, मंडला, नौगांव, सतना में भी बारिश का दौर जारी रहा।
प्रदेश के 23 जिलों में आज ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में श्योपुर, शिवपुरी, गुना, राजगढ़, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, आगर-मालवा, शाजापुर, इंदौर, सीहोर, देवास, खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, धार, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
वहीं, भोपाल, ग्वालियर, नीमच, अलीराजपुर, खंडवा, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, खंडवा, नरसिंहपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, पन्ना, मैहर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला और जबलपुर में भी तेज बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में भी हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।