MP Weather: बिपरजॉय तूफान का असर अब गुजरात और राजस्थान बाद मध्यप्रदेश में भी दिखाई देने वाला है। इसे लेकर मप्र में कहीं लू तो कहीं बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। जहां भोपाल, धार, रतलाम समेत कई शहरों में बारिश की संभावना जताई गई है तो वहीं उमरिया, जबलपुर, दमोह, छिंदवाड़ा और बालाघाट में लू का अलर्ट जारी किया गया है। रविवार को मप्र में दो तरह का मौसम नजर आया।
तापमान में गिरावट आ सकती है
मौसम विभाग द्वारा जारी अनुमान के मुताबिक 2 दिन में 4 डिग्री तक तापमान में गिरावट भी दर्ज की जा सकती है। फिलहाल अभी दतिया में सबसे ज्यादा 42.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। अब बिपरजॉय तूफान के असर के कारण ग्वालियर, भोपाल, उज्जैन सहित कुल 25 जिलों में आंधी-बारिश होने की आशंका जताई गई है।
भारी बारिश की चेतावनी जारी
राजस्थान से सटे हुए ग्वालियर-चंबल संभाग सहित अन्य कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है। बताया जा रहा है कि बिपरजॉय तूफान के कारण प्रदेशभर में 21 जून तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रह सकता है। 20, 21 जून को बिपरजॉय तूफान का असर अधिक मौसम विभाग से जारी की गई चेतावनी के मुताबिक मध्य प्रदेश में 20 और 21 जून के दिन बिपरजॉय तूफान असर अधिक देखने को मिल सकता है। ग्वालियर-चंबल संभाग, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, रीवा-सतना में 20 और 21 जून के दिन बारिश होने का अलर्ट दिया गया है।