MP Tourism: मध्‍य प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में उमड़े पर्यटक, होटलें फुल

MP Tourism: मध्‍य प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में उमड़े पर्यटक, होटलें फुल

नर्मदापुरम: प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में इन दिनों पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है। हालात यह है कि पचमढ़ी सहित आसपास के इलाकों के सभी होटल पूरी तरह से भर चुके हैं। पर्यटकों की बढ़ती संख्या ने स्थानीय दुकानदारों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। पिछले कुछ दिनों से अचानक मौसम बदला है। हल्की रिमझिम वर्षा ने पचमढ़ी आने वाले पर्यटकों का मजा दोगुना कर दिया है।
नर्मदापुरम जिले में सतपुड़ा पर्वत की श्रृंखलाओं के बीच बसे हिल स्टेशन में पर्यटकों की बढ़ती आवाजाही को देखकर जिला प्रशासन ने भी कार्ययोजना तैयार की है। स्थानीय होटलों व रिजार्ट भी पूरी तरह फुल हो चुके हैं। मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु लगातार नवाचार एवं गतिविधियों की जा रही हैं। इसके तहत पसंदीदा व्यंजन उपलब्ध कराये जा रहे हैं।
साथ ही संगीत संध्या का आयोजन भी किया जा रहा है। खास बात यह है कि आगामी दिनों में जिला प्रशासन द्वारा पर्यटकों के लिए साहसिक खेलों का भी आयोजन किया जा रहा है। संगीत के साथ भोजन का उठा रहे लुत्फ कलेक्टर सोनिया मीना ने बताया कि पचमढ़ी में फुटफाल लगातार बढ़ता जा रहा है। पचमढ़ी पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है क्योंकि यहां हर प्रकार का पर्यटन के साथ एडवेंचर भी है।
मौसम ने किया मजा दोगुना इन दिनों अंचल का मौसम सुहाना बना हुआ है बादल छाने के कारण गर्मी का अहसास कम हो रहा है। यहां आने वाले पर्यटकों ने चर्चा के दौरान बताया कि सुहाने मौसम में घूमने का मजा दोगुना हो गया है। होटलों में विभिन्न तरह के आयोजन किया जा रहा है। गुजरात से आए ग्रुप के सदस्यों ने बताया कि कार्यक्रम बेहद सराहनीय है। हमारे ग्रुप ने इस आयोजन एवं स्वादिष्ट व्यंजन का भरपूर आनंद लिया।

उक्त संगीत संध्या का आयोजन क्षेत्रीय प्रबंधक पचमढ़ी एयू खान के मार्गदर्शन में प्रबंधक होटल हाइलैंड अनिल राय द्वारा किया गया। यादगार बनाने के लिए किया जा रहा प्रयास मध्यप्रदेश पर्यटन के क्षेत्रीय प्रबंधक एयू खान ने बताया गया कि मध्यप्रदेश पर्यटन पचमढ़ी परिवार सदैव ही अपने अतिथियों को उत्तम सेवाएं प्रदान करने के लिए आतुर रहता है। व उनके ट्रिप को सुखद एवं यादगार बनाने के लिए इस प्रकार के आयोजन हमारे द्वारा निरंतर किया जा रहे हैं। आगामी समय में भी निरंतर विविध प्रकार के आयोजन किए जाएंगे।

जिसमें संगीत संध्या, फूड फेस्टिवल्स का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग द्वारा किए जाने वाले आयोजनों से पचमढ़ी को देश में नई पहचान मिल रही है जिससे पचमढ़ी में आने वाले पर्यटकों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।

एक उत्पाद एक जिला में शामिल पर्यटन नर्मदापुरम का पर्यटन एक उत्पाद एक जिला में शामिल है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कलेक्टर सोनिया मीना ने कार्ययोजना तैयार की है। कार्ययोजना के मुताबिक सबसे ज्यादा फोकस पर्यटकों की संख्या पर किया गया है। कई पर्यटन स्थलों पर प्रशासन द्वारा व्यवस्थाएं की गई है। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रबंधन द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!