Mp: प्रदेश के 6 जिलों में आज बारिश का रेड अलर्ट, CM ने बुलाई आपात बैठक, भोपाल समेत 6 जिलों में स्कूल की छुट्टी

Red alert for rain in 6 districts of the state today, CM calls emergency meeting, school holiday in 6 district

भोपाल की बारिश

मध्य प्रदेश में बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होने से प्रदेश की ज्यादातर क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। तेज बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। कई बांधों के गेट खोले गए हैं। भारी बारिश को देखते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज आपात बैठक बुलाई है। वही मौसम विभाग ने प्रदेश के 6 जिलों भिंड, शिवपुरी, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, सागर में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट है। साथ ही भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत 29 जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। इधर भारी बारिश को देखते हुए कलेक्टर ने भोपाल में पांचवी तक और राजगढ़, सागर, गुना, शिवपुरी, मुरैना और भिंड में 8वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्टी घोषित की है।

मध्य प्रदेश मौसम विभाग का बारिश अलर्ट

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई जिलों में अगले कुछ घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है जिसके अनुसार भिंड, दतिया, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, आगर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी ओरछा, राजगढ़ में बिजली के साथ भारी बारिश जारी रहने की संभावना है, साथ ही भोपाल में बिजली के साथ मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है। छतरपुर खजुराहो, पन्ना, सागर, विदिशा, टीकमगढ़, दमोह, उज्जैन, नरसिंहपुर, शाजापुर, जबलपुर के साथ-साथ सतना चित्रकूट, रायसेन में बिजली के साथ हल्की बारिश। रीवा, मैहर, कटनी, सिवनी, मंदसौर, रतलाम, आगर मालवा, उमरिया, डिंडोरी, अनुपपुर, मंडला, बालाघाट, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, बैतूल सुबह के समय हरदा, नर्मदापुरम पचमढ़ी, सीहोर, देवास, इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, नीमच, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर में बारिश हो सकती है।

इसलिए हो रही प्रदेश बारे में मूसलाधार बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में 3 सिस्टम- मानसून ट्रफ, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और लो प्रेशर एरिया की वजह से बारिश हो रही है। मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने बताया कि लो प्रेशर एरिया अब डिप्रेशन में बदल गया है। मानसून ट्रफ भी डिप्रेशन से गुजर रहा है। दक्षिण गुजरात के ऊपर एक चक्रवाती घेरा बना है। इन तीन सिस्टम की वजह से बारिश का दौर बना हुआ है। अगले 24 घंटे के दौरान कुछ जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सामान्य बारिश का आंकड़ा पार हो गया है। औसत 37.3 इंच के मुकाबले 39.1 इंच बारिश हो चुकी है। सबसे ज्यादा बारिश मंडला जिले में 54.64 इंच हुई है।

भारी बारिश के चलते इन बांधों के खोले गए गेट

मध्य प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश से बांधों के गेट खोलने पड़ रहे हैं। बुधवार को भोपाल के कोलार, केरवा, भदभदा और कलियासोत डैम के गेट खुले रहे। नर्मदापुरम में तवा डैम के 13 में से 9 गेट, बरगी बांध के 21 में से 17, मोहनपुरा डैम के 10 गेट, हलाली डैम के 5 गेट, मड़ीखेड़ा डैम के 4 गेट, अटल सागर डैम के 2 गेट, तिघरा डैम के 7 गेट, बानसुजारा डैम के 12 गेट, जोहिला डैम के 2 गेट खुले रहे। दूसरी ओर, नर्मदा, चंबल, कालीसिंध, पार्वती, शिप्रा समेत कई नदियां उफान पर रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!