Mp Politics:पीसीसी चीफ ने पीएम मोदी पर जमकर साधा निशाना

MP Politics: PCC Chief fiercely targeted PM Modi, said- his expressions show that BJP is losing

बुरहानपुर पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा पर जमकर हमला बोला।

मध्य प्रदेश के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जीतू पटवारी खंडवा संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं से मिलने शुक्रवार को प्रदेश के बुरहानपुर पहुंचे थे। जहां उनके साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव भी साथ थे। जीतू पटवारी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए हाल ही के पीएम मोदी के भाषण पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में हुए मतदान, और पहले चरण के बाद पीएम मोदी के दिए भाषण में उनकी बदली हुई भाषा, यह साफ संकेत दे रहे हैं कि भाजपा की हार और इंडी गठबंधन की जीत होगी। यही नहीं भाजपा के 400 पार के दावे पर भी जीतू पटवारी ने दावा किया कि अब भाजपा सरकार नहीं बना पाएगी।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा और पीएम मोदी पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि आज बहस क्या है कि संविधान को बचाया जाए। मत के अधिकार को बचाया जाए। मीडिया की ताकत जो लिखने की, बोलने की और जो ताकत संविधान देता है वह ताकत बनी रहे, यह बहस है आज देश में। उन्होंने कहा कि यह बहस इसलिए है कि जब संविधान की बात आती है तो भाजपा के सांसद कहते हैं कि अबकी बार 400 पार। इसलिए कि संविधान बदलना है। वहीं उन्होंने कहा कि जब हम मीडिया के स्वतंत्रता की बात करते हैं, तो स्वाभाविक है कि मीडिया हमारी भी कमियां बताती है, और कभी हमारा साथ भी देती है। वहीं सरकार का भी विरोध करती है और सरकार की भी कमियां मीडिया बताती है, और यही पत्रकारिता का मूल्य भी है। वहीं उन्होंने यह गोदी मीडिया और मोदी मीडिया नाम क्यों आया इसको लेकर भी कहा कि यह नाम इस देश में आया है तो कहीं ना कहीं कुछ बात तो है इस देश में। जिस पर हमें विचार करना चाहिए।

कहीं हम चीन और रूस जैसे देश तो नहीं बन रहे

लड़ाई और बहस इस बात की है कि इस देश के आजादी के 75 साल बाद कि क्या चायना जैसा देश तो नहीं बन रहा हमारा देश, एक पार्टी के शासन के चलते। या क्या इस तरह की भावना तो नहीं बन गई है, जो रशिया में होता है कि विपक्ष के लोगों की हत्या हो जाती है। या कहीं इसी तरह का देश तो नहीं हम बना रहे हैं कि जैसे चीन में सरकारी मीडिया है। और असल में यह बहस 75 साल के अमृत महोत्सव में हो रही है। कब हो रही है, अब 10 साल के नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल के बाद। वहीं उन्होंने देश के पीएम नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाते हुए कहा कि अरे आप पर देश ने कितना भरोसा किया। आपने बोला कि मैं 2 करोड़ रोजगार दूंगा, आपने बोला कि मैं किसानों की इनकम दुगुनी करूंगा, आपने बोला कि करप्शन के अगेंस्ट मेरी लड़ाई है। मैं बाहर से काला धन लाकर 15-15 लाख दूंगा। करप्ट लोगों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दूंगा।

पटवारी बोले- पीएम पर भरोसा कर देश को क्या मिला

पीसीसी के पटवारी ने पीएम मोदी को लेकर कहा कि आपने कैसी-कैसी बातें कही और देश ने आप पर विश्वास किया। कितना विश्वास एक पार्टी और एक व्यक्ति पर हो सकता है कि जब कोविड आया तो लोग अपने परिजनों को खो रहे थे, सांस दूभर हो रही थी, ऑक्सीजन मिल नहीं रही थी। ऐसा कोई परिवार नहीं बचा जिसके यहां कोई शांत नहीं हुआ हो, ऊपर ईश्वर के यहां नहीं गया हो। उसके बावजूद प्रधानमंत्री ने देश को कहा ताली बजाओ, तो देश ने ताली बजाई। उन्होंने कहा थाली बजाओ, तो देश ने थाली बजाई। उन्होंने कहा लाइट जलाओ तो देश ने लाइट जलाई। मतलब देश ने इतना भरोसा किया, उसके बाद मिला क्या देश को।

पटवारी बोले, क्या ऐसा देश पीएम ने बनाने की बात कही थी

पत्रकार वार्ता के दौरान जीतू पटवारी ने कहा कि आज देश सबसे बड़ा बेरोजगार हो गया। किसानों का 84% से ज्यादा कर्जा हो गया। बहनें दो लाख से ज्यादा अकेले मध्य प्रदेश में गायब हो गई। महिलाओं पर अत्याचार के यदि हम इंडेक्स देखें तो विश्व में मध्य प्रदेश शुरू के 20-25 देश में आ गया। हंगर इंडेक्स में पाकिस्तान से ज्यादा भुखमरी हमारे देश में आ गई, और महंगाई पहले 20 देशों, जिनमे श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान, यहां तक की नेपाल से ज्यादा महंगाई हमारे देश में आ गई। क्या ऐसा देश बनाने की बातें नरेंद्र मोदी ने करी थीं, और यह सब बातें देश के सामने हैं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर भी किया पलटवार

पटवारी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के बयान पर भी पलटवार किया। शर्मा ने कहा था कि सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी ने कभी मंगलसूत्र नहीं पहना, इसलिए उनका महत्व नहीं समझेंगी, इस पर पटवारी ने कहा कि पुलवामा में शहीदों की पत्नियों, कोविड में एक करोड़ महिलाओं के पति की मौत, महंगाई के कारण महिलाओं ने अपना सुहाग खोया, नोटबंदी में महिलाओं ने अपने मंगलसूत्र बेचे, बावजूद इसके वीडी शर्मा का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है, और वीडी शर्मा जिस पाठशाला में पढ़े हैं वहां नफरत ही सिखाई जाती है। वहीं खंडवा संसदीय सीट पर पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव की जगह एक गुर्जर समाज के व्यक्ति नरेंद्र पटेल को मैदान में उतारे जाने को लेकर उन्होंने कहा कि स्थानीय नेताओं से बात करने के बाद ही कांग्रेस आला कमान ने नरेंद्र पटेल को प्रत्याशी बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!