Mp Politics : समाजों की राजनीति- विधानसभा टिकट के लिए कर रहे मांग, कांग्रेस-भाजपा दोनों पर दबाव

mp Politics of societies assembly election Congress and BJP candidate

धनगर समाज ने की टिकट की मांग।

मप्र में विधानसभा चुनाव नजदीक आ चुके हैं। विधायक की टिकट की दावेदारी में अब समाजों की भी एंट्री हो गई है। कई समाज अपने अपने प्रतिनिधियों के लिए टिकट मांग रहे हैं। कांग्रेस और भाजपा दोनों पर ही इसका दबाव बढ़ रहा है। दूसरी ओर समाजों की अनसुनी करने पर वोट कटने का खतरा भी है। इस वजह से दोनों ही प्रमुख पार्टियों के नेतृत्व के लिए समाजों की यह मांग मुश्किलें बढ़ाती जा रही है।

टिकट नहीं मिला तो धनगर समाज एक अक्टूबर को भोपाल में करेगा जन आंदोलन

धनगर समाज ने कहा है कि सभी उपजातियों सहित उनकी छह लाख की आबादी इंदौर में है। धनगर समाज की इतनी आबादी होने के बाद भी राजनीतिक पार्टियां धनगर समाज की उपेक्षा कर रही हैं। प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानसिंह बघेल, जीएस धनगर एवं पटेल मधुसूदन धनगर ने कहा कि धनगर समाज को न तो नगरी निकाय में कोई प्रतिनिधित्व मिला और न ही विधानसभा चुनाव में धनगर समाज के किसी भी व्यक्ति को प्रतिनिधित्व दिया जाता है। हम केंद्र एवं राज्य सरकार से मांग करते हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में धनगर समाज को भी प्रतिनिधित्व दिया जाए जिससे समाज और शहर का विकास हो सके। इसके साथ उन्होंने समाज के लिए कई अन्य मांगें भी की हैं। समाज का कहना है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो भोपाल में एक अक्टूबर को जनआंदोलन किया जाएगा। जिसमें 53 जिलों के कार्यकर्ता, वरिष्ठ समाजसेवी सहित महिला-पुरुष शामिल होंगे।

अग्रवाल समाज ने एक, तीन, पांच और महू से मांगी टिकट

शनिवार को कमलनाथ अग्रवाल समाज के कार्यक्रम में पहुंचे। यहां समाज के प्रतिनिधियों ने विधानसभा एक, तीन, पांच और महू से टिकट की मांग की। समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि इन क्षेत्रों में समाज के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं। यदि यहां से समाज के लोगों को टिकट दिए गए तो जीत पक्की रहेगी।

जैन समाज का पांच और चार नंबर में अधिक दबाव

जैन समाज भी इंदौर के कई क्षेत्रों से टिकट मांग रहा है। वह अपने उम्मीदवारों के लिए लाबिंग भी कर रहा है। जैन समाज स्वप्निल कोठारी, अक्षय बम को टिकट के लिए सपोर्ट कर रहा है। यह दोनों समाज में लगातार सक्रिय रहे हैं और अलग-अलग क्षेत्रों से दावेदारी कर रहे हैं। स्वप्निल पांच नंबर से टिकट मांग रहे हैं और अक्षय चार नंबर से दावेदारी कर रहे हैं।

सिंधी समाज चार नंबर में मांग रहा टिकट

सिंधी समाज चार नंबर से राजा मंधवानी के लिए टिकट मांग रहा है। राजा कांग्रेस से दावेदारी कर रहे हैं। सिंधी समाज का कहना है कि इंदौर में उनके समाज के 50 हजार वोटर हैं। वह क्षेत्र में परिणामों को प्रभावित कर सकते हैं।

राजपूत समाज ने देपालपुर से मांगा टिकट

पिछले दिनों इंदौर में हुई अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राजपूत समाज के लिए टिकट की मांग की गई। राजपूत समाज का कहना है कि इंदौर जिले में पांच लाख से अधिक मतदाता हैं लेकिन आज तक इंदौर लोकसभा से किसी राजपूत को प्रत्याशी नहीं बनाया गया है। देपालपुर में भी सबसे ज्यादा राजपूत मतदाता हैं, लेकिन वहां से भी अब तक किसी राजपूत को टिकट नहीं दिया गया है। इसलिए वहां से टिकट दिया जाए। यह बैठक सिरोही के पूर्व महाराजा महाराव रघुवीरसिंह सिरोही के मुख्य आतिथ्य एवं महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्रसिंह तंवर की अध्यक्षता में हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!