Mp Politics : पटवारी बोले-कांग्रेस लोकसभा चुनाव में पूरी तैयारी से उतरेगी, सिंघार ने कहा

MP Politics: Patwari said - Congress will contest the Lok Sabha elections with full preparation

बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की।
– फोटो : सोशल मीडिया

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और उपनेता हेमंत कटारे के संयुक्त चार दिवसीय दौरे के अंतिम दिन नेतागणों ने शुक्रवार को कोलारस, गुना, अशोकनगर और मुंगावली में कांग्रेसजनों के साथ संगठनात्मक बैठक ली। इस दौरान भारत जोड़ों न्याय यात्रा, लोकसभा चुनाव सहित अन्य मुद्दों पर बैठकों के दौरान चर्चा की गई। नेतात्रय सहित बैठकों में उपस्थित नेताओं ने आज युग पुरुष स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर उनका पुण्य स्मरण किया।

पटवारी ने कांग्रेस कार्यकर्ता बैठकों को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी संगठन ने जो जिम्मेदारी हम सभी को सौंपी है, उसे मैं नहीं हम की भावना के साथ सबको मिलकर काम करना है। भाजपा के तमाम षड्यंत्रों के कारण विधानसभा चुनाव में हमें हार का सामना करना पड़ा, जिसका अंदाजा किसी भी कांग्रेसजन, आमजनता और यहां तक की मीडिया भी नहीं समझ पा रही है। पटवारी ने कहा कि भाजपा जिन घोषणाओं पर चुनाव जीती उन घोषणाओं को पूरा कराना हर कांग्रेसजन का दायित्व है, चाहे लाड़ली बहना को 3000 रुपये देने की बात हो, किसानों को 3100 रु. धान का समर्थन मूल्य देने की बात हो या 450 रु. में गैस सिलेंडर देने की बात हो। हम जनता के साथ न्याय कराने के लिए विपक्ष की भूमिका का निर्वहन कर जनता की लड़ाई सदन से सड़क तक पूरी ताकत के साथ करेंगे और लड़ेंगे।

सिंघार ने कहा कि कांग्रेस संगठन को ओर अधिक मजबूत करने के लिए पार्टी पूरी सक्रियता से संगठनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए हम पूरी तरह से सक्रियता के साथ मैदान में उतरेंगे और अच्छा परिणाम हमें देखने को मिलेगा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी द्वारा निकाली जा रही 14 जनवरी से 20 मार्च तक भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कहा कि यात्रा को सफल और प्रभावी बनाने के लिए कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता जुट गया है।

पटवारी ने कहा कि प्रदेश में जो भाजपा की सरकार चल रही है, उसका रिमोर्ट कंट्रोल केंद्र की मोदी सरकार के पास है। भाजपा सरकार जो वादे करती है, उस पर अमल कभी नहीं करती। जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार है, प्रदेश की जनता त्राहिमाम कर रही है। भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महंगाई ने जनता की कमर तो तोड़ी ही है, लेकिन किसानों और महिलाओं के सम्मान पर भी गहरी चोट दी है। इसलिए अब हम सभी ‘मैं नहीं हम’ की भावना से मिलकर लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं ताकि भाजपा को मुंहतोड़ जवाब दे सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 20 seconds

error: Content is protected !!