महाकाल मंदिर परिसर में दीवार गिरी।
उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में विस्तारीकरण के द्वितीय चरण का काम चल रहा है। निर्माण कार्य में कई प्रकार की लापरवाहियां भी देखने को मिल रही है। बीते गुरुवार की शाम यहां निर्माण कार्य के दौरान एक दीवार अचानक गिर गई। गनीमत ये रही कि घटना के वक्त कोई भी मौके पर मौजूद नहीं था। इससे को भी जनहानि नहीं हुई।
जो दीवार गिरी है वह तीर्थ कुंड के पास नैवेध कक्ष से लगी हुई है। नैवेध कक्ष में बाबा महाकाल के लिए मंदिर समिति के कर्मचारी भोग बनाते हैं।
बतादें कि कुछ दिन पहले सावन मास की तैयारियों के दौरान पूर्व श्रद्धालुओं के लिए लगाया जा रहा है टीन शेड गिर गया था। सावन महीने में बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं। ऐसे में इस तरह के हादसे होना प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है।