Mp News:पीएम मोदी आएंगे सागर, रविदास मंदिर के शिलान्यास समेत कई कार्यक्रम

MP News: PM Modi will come to Sagar today, many programs including foundation stone laying of Ravidas temple

पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को एक दिवसीय सागर दौरे पर आएंगे। प्रधानमंत्री संत रविदास मंदिर व विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं आमसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर एक बजे नई दिल्ली से खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

भूमिपूजन में 500 संत हिस्सा लेंगे

दोपहर 2.15 बजे बड़तूमा में 100 करोड़ की लागत से संत रविदास स्मारक मंदिर का भूमिपूजन एवं शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम में उज्जैन हरिद्वार, जबलपुर राजस्थान सहित अन्य स्थानों से करीब 500 संत शामिल होंगे। 11 एकड़ भूमि पर मंदिर बनाया जा रहा है। मंदिर के दीवारों पर दोहे की आकृति उकेरी जाएगी।

समरसता यात्राएं पहुंची सागर

संत रविदास जी के संदेश को प्रचारित करने के लिए प्रदेश के पांच स्थानों से समरसता यात्राएं निकली हैं। 55 हजार गांव में भ्रमण करने के बाद ये यात्राएं सागर पहुंची हैं। गांव-गांव में घूम कर उस गांव की मिट्टी और ग्रामीणों की भावनाओं को जोड़ने का काम भी इन यात्राओं के माध्यम से हुआ है। दोपहर 3.15 बजे सागर के ढाना में विभिन्न परियोजनाओं, जिसमें 50 हजार करोड़ की पेट्रोकेमिकल विस्तारीकरण योजना, मोरी-कोरी-विदिशा-हिनौतिया ‘फोर लेन’ तथा हिनौतिया-मेलुआ ‘टू लेन’ सड़कों का भूमि पूजन और कोटा-बीना रेल मार्ग के दोहरीकरण का लोकार्पण एवं आमसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री ढाना से खजुराहो होते हुए शाम 5.35 बजे नई दिल्ली रवाना होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!