मोदी सरकार, बीजेपी और आरएसएस सहित धर्म के नाम पर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने विगत दिनों धार जिले के डही में बड़वान्या में खाटला बैठक में धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा ग्रामीणों को पैसा एक्ट, नशा मुक्ति और नारी सम्मान को लेकर चर्चा और बुराइयों से दूर रहने की शपथ दिलाकर जागरूक करने की प्रदेश सरकार की पहल में भाग लिया था। इस दौरान बीजेपी के प्रदेश महामंत्री जयदीप पटेल सहित क्षेत्रीय एसडीएम और पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहे।
इस पर दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह पर निशाना साधते हुए लिखा था, एमपी में कुछ शासकीय अधिकारी बीजेपी कार्यकर्ताओं की तरह कार्य कर रहे हैं। हमारी उन सभी पर नजर है, वे कृपया हमारे भारतीय संविधान के अंतर्गत नियम कानून के अनुसार ही कार्य करें, वे भारतीय सेवा के अधिकारी हैं, भारतीय जनता पार्टी सेवा के अधिकारी नहीं हैं। साथ ही उन्होंने जोबट उपचुनाव को लेकर एसपी मनोज कुमार सिंह पर निशाना साधते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर झूठे मामले दर्ज किए जाने सहित कई आरोप लगाए।
खाटला बैठक के दौरान लोगों को दिलवाई शपथ को लेकर लिखा था कि आप क्षेत्रीय आदिवासी कांग्रेसी विधायक सुरेन्द्र सिंह बघेल को भी सूचित करते, आपने निष्पक्षता से काम करने की शपथ ली है, क्या आप बीजेपी एजेंट के रूप में काम नहीं कर रहे, क्या संविधान और नियमों के खिलाफ कार्य करना रामराज्य है। क्या होने वाले विधानसभा चुनाव में आपकी निष्पक्षता पर भरोसा करें, सोचना पड़ेगा। जैसे कई गंभीर सवाल दिग्विजय सिंह ने ट्वीट के माध्यम से एसपी मनोज कुमार सिंह की कार्यशैली पर खड़े किए थे।
एसपी मनोज कुमार सिंह द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से दिग्विजय सिंह के सवालों का जवाब देते हुए लिखा गया, मैंने पुलिसिंग में सख्ती भी खूब की है, पर सामुदायिक पुलिसिंग मेरे कर्तव्य का अहम हिस्सा रहा है। जन संवाद, आगर-मालवा में जन सुरक्षा, जीवन मित्र योजना, खाटला बैठक, एकता पंचायत आदि सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से Criminal Justice System में कानून व्यवस्था तथा अपराध नियंत्रण में फायदा हुआ है। Police Accountable और Responsive भी हुई है। अलीराजपूर में तो महिला अपराध मे 30 फीसदी और पॉक्सो एक्ट के मामले में लगभग 40 फीसदी की गिरावट ऑन रिकॉर्ड है। मेरा कर्तव्य पालन सर्वोपरि, पूर्व कांग्रेसी मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर पुलिस अधीक्षक का सोशल मीडिया पर इस तरह बयानबाजी अब आम लोगों में चर्चा का विषय भी बन गया है।