MP News : गेहूं किसानों को मोहन सरकार की बड़ी सौगात, प्रति क्विंटल मिलेगा 125 रुपए का बोनस

मध्य प्रदेश में गेहूं की खेती बड़े पैमाने पर होती है। गेहूं की फसल कुछ दिनों में तैयार हो जाएगी। एमएसपी पर खरीद के लिए 20 जनवरी से इसकी शुरुआत हो गई है। किसान 31 मार्च तक पंजीयन करा सकते हैं। इसके बाद ही एमएसपी पर गेहूं बेच पाएंगे। इसके साथ ही मोहन सरकार ने किसानों के लिए एक और घोषणा कर दी है। किसानों को अब गेहूं बेचने पर सरकार प्रति क्विंटल के हिसाब से बोनस भी देगी।

किसान ऐप से करा सकेंगे पंजीयन

मध्यप्रदेश की मोहन सरकार किसानों की खुशहाली और समृद्धि के लिए लगातार काम कर रही है। समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए प्रदेश के पंजीयन कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। पंजीयन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 तक है। किसान ऐप के माध्यम से घर बैठे पंजीयन कर सकेंगे।

फ्री में की गई है पंजीयन की व्यवस्था

पंजीयन के लिए ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत और तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केंद्रों पर फ्री पंजीयन की व्यवस्था की गई है। गेहूं उपार्जन के लिए समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है, जो गत वर्ष की तुलना में 150 रुपए प्रति क्विंटल अधिक है।

125 रुपए प्रति क्विंटल बोनस की घोषणा

इसके साथ ही एमपी सरकार ने गेहूं किसानों के लिए बोनस की घोषणा कर दी है। एमएसपी दर के अलावा गेहूं की खरीद पर किसानों को प्रति क्विंटल 125 रुपए की राशि बोनस के रूप में दी जाएगी। इससे किसानों को बड़ा फायदा होगा। साथ ही उन्हें खेती के लिए प्रोत्साहन भी मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!