
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 11 अगस्त को भोपाल में आयोजित छात्राओं के संवाद एवं सम्मान कार्यक्रम के दौरान समग्र शिक्षा के अंतर्गत सेनिटेशन एवं हाईजीन योजना में 19 लाख छात्राओं के खातों में 57 करोड़ 18 लाख रुपये की राशि अंतरित की थी। इस योजना के तहत कक्षा 7 से 12 तक की छात्राओं को सेनिटरी नेपकिन के लिए राशि प्रदान की जा रही है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य स्कूलों और महाविद्यालयों की छात्राओं के बीच स्वच्छता के महत्व और उसके उपायों के प्रति जागरूकता फैलाना है। यह योजना स्कूल शिक्षा विभाग के समग्र शिक्षा अभियान के तहत संचालित की जा रही है।
यूनिसेफ द्वारा की गई सराहना पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “मध्य प्रदेश के किशोरों और बच्चों के लिए काम करने की हमारी प्रतिबद्धता को विश्व स्तर पर मान्यता देने के लिए यूनिसेफ इंडिया और अनिल गुलाटी का हार्दिक धन्यवाद।” साथ ही, उन्होंने सुंदर चित्रण के लिए गुल को भी धन्यवाद दिया।