Mp News : 1 फरवरी से फिर शुरू होगी तीर्थ दर्शन योजना, बुजुर्ग यात्रियों को कराएंगे दर्शन

MP News: The tirth darshan scheme will start again from February 1, elderly passengers will be taken to see Ra

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होने जा रहा है। इसको लेकर देशवासियों को बेसब्री से इंतजार है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। 22 जनवरी को पूरा देश दिवाली मनाएगा। इस बीच, मध्य प्रदेश सरकार भी बुजुर्ग के लिए तीर्थ दर्शन योजना फिर से शुरू करने जा रही है। राम लला के दर्शन फ्लाइट से भी कराने की योजना है।

जानकारी के अनुसार एक फरवरी से सरकार तीर्थ दर्शन योजना फिर से शुरू करने पर चर्चा कर रही है। हालांकि, अभी इस पर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। इस यात्रा में बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों को फ्लाइट से रामलला के दर्शन कराने ले जाने की भी योजना है। इसमें सभी जिलों से 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों का चयन कर उनको अयोध्या भेजा जाएगा। इसके अलावा केंद्र सरकार भी रामलला के दर्शन के लिए 19 ट्रेनें उपलब्ध करा रही है, जो देश के अलग-अलग कोनों से लोगों को लेकर अयोध्या जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!