अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के तहत आज राजधानी भोपाल में राज्य स्तरीय सहकारी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे, जबकि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अध्यक्षता करेंगे। सम्मेलन का आयोजन रविन्द्र सभागार में दोपहर 12 बजे से किया जाएगा। इस मौके पर सांसद वी.डी. शर्मा, सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग, पशुपालन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) और मध्यप्रदेश डेयरी फेडरेशन (MPCDF) के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर होंगे। इसके अलावा ‘श्वेत क्रांति 2.0’ और ‘मध्यप्रदेश डेयरी विकास परियोजना’ पर आधारित लघु फिल्मों का प्रदर्शन भी किया जाएगा। पैक्स व्यवसाय विविधीकरण को लेकर भी कई अनुबंध किए जाएंगे। इनमें पूसा बासमती धान व नेपियर घास की खेती को लेकर निजी कंपनियों और पैक्स समितियों के बीच करार शामिल हैं। साथ ही चिन्हित पैक्स को व्यवसाय विस्तार हेतु स्वीकृत प्रोजेक्ट ऋण पत्र भी सौंपे जाएंगे। इसमें पैक्स बांगरोद को धर्मकांटा स्थापना हेतु 15 लाख रुपए, पैक्स मेंहदवानी को कोदो-कुटकी ग्रेडिंग प्लांट के लिए 60 लाख और पैक्स गोगांवा को सुपर मार्केट के लिए120 लाख रुपए के ऋण वितरण किए जाएंगे। इसके अलावा, कार्यक्रम में माइक्रो एटीएम, किसान क्रेडिट कार्ड, पेट्रोल पंप आवंटन और जन औषधि केंद्र संबंधी दस्तावेज भी पात्र लाभार्थियों को वितरित किए जाएंगे।
नहीं दिखेगा एक भी सफेद बाल, मेहंदी लगाने की बजाय नेचुरली काला करने के लिए नारियल तेल में मिलाकर लगाएं ये चीज
https://newz.nd.tv/Lnk/SRWR202504131309032571484806