Mp News: ईंट-सीमेंट से ढका हुआ था शिवलिंग, तीन महिलाओं के खिलाफ केस, वजह भी चौंकाने वाली

MP News: Shivalinga covered with brick and cement, case against three women, reason also shocking

ग्वालियर में शिवलिंग को ईंट में चुनवा दिया गया था, बाद में लोगों ने आजाद कराया
– फोटो : सोशल मीडिया

ग्वालियर शहर के सिटी सेंटर में तीन सनकी महिलाओं ने एक मंदिर में शिवलिंग को ईंट और सीमेंट से चुनवा दिया। इतना ही नहीं शिवलिंग के आसपास लगी रैलिंग में करंट फैला दिया गया, ताकि कोई वहां जा नहीं सके। सुबह लोग मंदिर पहुंचे तो शिवलिंग का यह हाल देखकर वहां तनाव फैल गया।

लोगों ने जब जानकारी निकाली तो पता लगा कि पास ही राजीव आवास मल्टी में रहने वाली तीन महिलाओं ने यह किया है। जब वहां लोग पहुंचे तो पता लगा कि कृष्णा नाम की महिला को शिवजी ने रात को सपना दिया था जिसमें अपनी पिंडी को बढ़ा करने के लिए कहा था। इसके बाद तीनों महिलाओं ने शिवलिंग को ईंट और सीमेंट से चुनवा दिया। हंगामा व तनाव की सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों महिलाओं के खिलाफ ममला दर्ज कर दो को हिरासत में ले लिया है।

बता दें शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र स्थित सिटी सेंटर में राजीव आवास योजना की मल्टी के पास एक शिव मंदिर में सुबह उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब स्थानीय लोग पूजा अर्चना करने पहुंचे। स्थानीय लोगों ने देखा कि शिवलिंग को किसी ने ईंट और सीमेंट से चुनवा दिया है। इसके बाद वहां तनाव फैल गया। सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। यहां जांच पड़ताल की तो पता लगा कि राजीव आवास में रहने वाली 45 वर्षीय महिला कृष्णा और दो अन्य महिलाओं ने यह शिवलिंग को सीमेंट से चुनवा दिया है। इसके बाद पुलिस जब महिलाओं के घर पहुंची तो दो महिलाएं पुलिस को मिली गईं। पुलिस ने लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाने पर तीनों महिलाओं पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पकड़ी गई एक महिला कृष्णा देवी ने स्वीकार किया है कि उन्होंने इस तरह शिवलिंग को ईंट और सीमेंट से चुनवा दिया है। महिला ने उसका कारण भी बताया कि अंदर शिवलिंग बड़ा हो रहा है। पुलिस ने पूछा कि अंदर शिवलिंग कैसे बड़ा हो रहा है। इस पर महिला ने बताया कि उसे रात को शिवजी ने सपना दिया था। सपने में कहा था कि मेरी पिंडी को बड़ा करना है। इसके लिए उसे ढंक दिया जाए। पुलिस को स्थानीय लोगों ने बताया कि यह तीनों महिलाओं का मानसिक संतुलन ठीक नहीं लग रहा है। यह मंदिर में आने जाने से भी लोगों को रोकती थीं। पुलिस ने दो महिलाओं को पकड़ा है। साथ ही मंदिर में शिवलिंग से ईंट, सीमेंट हटा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!