MP News: भोपाल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समिधा कार्यालय से सुरक्षा हटाई, 15 साल से तैनात थे एसएएफ जवान

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय कार्यालय से मध्य प्रदेश पुलिस ने सुरक्षा हटा दी है। यह कार्यालय भोपाल के समिधा में स्थित है, जहां क्षेत्रीय पदाधिकारी रहते हैं।

MP News: Security removed from Samidha office of RSS in Bhopal, SAF was deployed for 15 years

आरएसएस कार्यालय। (फाइल फोटो)
– फोटो : ANI

मध्य प्रदेश पुलिस ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय कार्यालय से सुरक्षा हटा दी है। यह आरएसएस के समिधा कार्यालय ई-2 में स्थित है, जहां क्षेत्रीय पदाधिकारी रहते हैं। पिछले 15 साल से यहां सुरक्षा तैनात थी।

मध्य प्रदेश एसएएफ की ओर से पांच सशस्त्र जवानों की तैनाती थी, जिन्हें अब वापस बुला लिया गया है। पुलिस का तर्क है कि सुरक्षा समीक्षा के आधार पर हटाई गई है। वहीं, यह भी बताया जा रहा है कि संघ की सहमति से यह फैसला लिया गया है। कार्यालय के सामने अस्थाई टेंट लगा था, जिसे भी हटा दिया गया है। संघ के पदाधिकारियों ने इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!