Mp News : लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने पर सिंधिया का बयान, कहा

Jyotiraditiya Scindia statement on awarding Bharat Ratna to Lal Krishna Advani

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

भाजपा के वरिष्ठ नेता नेता लालकृष्ण आडवाणी को 96 साल की उम्र में देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। इस मौके पर ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी उन्हें बधाई दी।

सिंधिया ने कहा कि जीवन की तपस्या और जन सेवा रही है, आडवाणी जी का जीवन संघर्ष का जीवन रहा है। उन्होंने कहा कि आडवाणी जी का जीवन भारत माता की सेवा का जीवन रहा है, वे हम सबके सर्वमान्य और सर्वश्रेष्ठ हैं। उन्होंने आगे कहा कि भारत की माटी से ऐसे विविधमान नक्षत्र, जिन्होंने मां भारती की सेवा के लिए हर संभव प्रयास किया और इस श्रेणी में आज हमारे सर्व सम्माननीय आडवाणी जी भी शामिल हुए। इस मौके पर मैं सरकार को प्रधानमंत्री जी को दिल की गहराइयों से धन्यवाद अर्पित करना चाहता हूं।

खेल महोत्सव-2024 किया शुभारंभ

बता दें कि 3 से 5 फरवरी तक ग्वालियर के फूलबाग मैदान पर खेल महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है, जिसको लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसका उद्घाटन किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कार्यक्रम में आए खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!