
भोपाल आरजीपीवी
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई
फरारी आरोपी डॉ. सुनील कुमार गुप्ता, आरके सिंह राजपूत और ऋषिकेश वर्मा की गिरफ्तारी के लिए सहायक पुलिस आयुक्त बैरागढ़, सहायक पुलिस आयुक्त निशातपुरा एवं साइबर सेल व थाना प्रभारी गांधी नगर के नेतृत्व में तीन टीमें बनाई गई है। टीमें अलग-अलग स्थानों पर आरोपियों की लगातार तलाश कर रही है। फरार आरोपियों के बैंक अकाउंट एवं ट्रांजेक्शन को ब्लॉक व फ्रीज कराने के लिए कार्रवाई की जा रही है। उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कराए गए हैं।
आरोपियों के 58 लाख फ्रीज किए
इस मामले में पुलिस ने बैंक कर्मचारी आरोपी कुमार मयंक को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दलित संघ सुहागपुर के सदस्य सुनील रघुवंशी को गिरफ्तार कर नौ अप्रैल तक रिमांड पर लिया गया है। वहीं, एक्सेस बैंक के तत्कालीन मैनेजर रामकुमार रघुवंशी को भी गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया है। पुलिस ने कुमार मयंक से 6 लाख 60 हजार रुपये नकद, 15 लाख 68 हजार 348 रुपये एसबीआई अकाउंट से, 94 हजार 492 रुपये जीवन फाइनेंस बैंक से, 1 लाख 4 हजार रुपये एक्सेस बैंक, 34 लाख 71 हजार 375 रुपये आरबीएल बैंक के फ्रीज कराए गए है। इसमें आरोपी रामकुमार रघुवंशी और सुनील रघुवंशी पुलिस की रिमांड पर हैं। वहीं, कुमार मयंक को पुलिस ने 22 मार्च को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया था। उसे पांच दिन की रिमांड के बाद 27 मार्च को जेल भेज दिया गया।