विधायक रामनिवास रावत
मध्यप्रदेश के वन मंत्री रामनिवास रावत का इस्तीफा राज्यपाल ने मंजूर कर लिया और इसका नोटिफिकेशन सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी कर दिया है। रावत की इस्तीफे की प्रक्रिया उस समय शुरू हुई जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जर्मनी और यूके से 30 नवंबर को लौटे और इसके बाद रावत ने उनसे मुलाकात की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने उनका इस्तीफा राज्यपाल के पास भेजा, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। रावत के इस्तीफे के बाद राज्य सरकार में अगली वन मंत्री की नियुक्ति को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। यह माना जा रहा है कि पार्टी में से ही किसी मंत्री को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
इस सूची में सबसे पहले नाम नागर सिंह चौहान का आ रहा है, जो फिलहाल अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के मंत्री हैं और पूर्व में उनके पास वन और पर्यावरण विभाग था। वह खुद भी वन विभाग संभालने को लेकर खुलकर बात कर चुके है। इसके अलावा मंत्री राकेश शुक्ला, गौतम टेटवाल, विजय शाह के नाम भी चर्चा में है। राकेश शुक्ला वर्तमान में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग के मंत्री हैं, जबकि गौतम टेटवाल कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के राज्य मंत्री के तौर पर स्वतंत्र प्रभार संभाल रहे हैं। विजय शाह जनजातीय कार्य मंत्री है। उनके पास पहले वन विभाग रह चुका है। यदि पार्टी महिला को वन मंत्री बनाती है तो कृष्णा गौर का ना भी है। वह अभी राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार है।