प्रो. राजेश कुमार वर्मा
सवाल- कुलपति बनने के बाद आपकी क्या प्राथमिकताएं रहेगी?
वर्मा- विश्वविद्यालय की वित्तिय स्थिति और मजबूत होना चाहिए। उस दिशा में प्रयास किए जाएंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के हिसाब से क्या कार्यक्रम किए जा सकते है। यह देखा जाएगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति को हम अमल में लाएगे और नए परिवेश के हिसाब से शिक्षा में गुणात्मक सुधार करेंगे।
सवाल- रोजगार का संकट विद्यार्थियों को न रहे, इसके लिए क्या प्रयास करेंगे?
वर्मा- हम कौशल विकास से जुड़े पाठ्यक्रमों पर जोर देंगे, ताकि युवा रोजगार पा सके। वैसे भी अब युवा वर्ग की रुचि इस तरह के पाठ्यक्रमों में ज्यादा है।
सवाल- कई बार विद्यार्थी शिक्षा पाकर भी रोजगार से वंचित रह जाते है।
वर्मा- रोजगारपरक शिक्षा जरूरी है। स्कूल से लेकर उच्च शिक्षा में व्यावसायिक शिक्षा यदि नहीं दे रहे है तो फिर वे विद्यार्थियों के भविष्य के साथ न्याय नहीं कर रहे है। हम भी रोजगार वाले पाठ्यक्रमों को ही बढ़ावा देंगे। चार साल में हम टीम वर्क के साथ काम करेंगे। शिक्षा के अलावा विद्यार्थी का चरित्र निर्माण, व्यक्तिव विकास पर भी जोर दिया जाएगा।
सवाल- कई बार फैकेल्टी की कमी से कॉलेज जूझते है। कक्षाएं नियमित नहीं लग पाती है।
वर्मा- हम जहां फैकेल्टी की कमी है, उसे दूर किया करेंगे। कक्षाएं समय पर लगे। यह सुनिश्चित किया जाएगा। बाकी जो भी कमियां होगी, उसे दूर करेंगे।