Mp News:पटवारी ने कसा तंज, कहा- रुपए का कर्ज… 3.7 लाख करोड़, लेकिन मंत्रियों के लिए लग्जरी कारें खरीद रही सरकार!

MP News: Patwari taunted, said- loan of Rs. 3.7 lakh crore, but government is buying luxury cars for ministers

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मप्र सरकार पर तंज कसा है।
– फोटो : ANI

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लगातार लिए जा रहे कर्ज को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि पौने चार लाख करोड़ के बड़े और भारी कर्ज में डूबी मध्य प्रदेश सरकार अपने मंत्रियों के लिए पांच करोड़ में लग्जरी गाड़ियां खरीदने जा रही है। बताया जा रहा है कि 25 नई चमचमाती गाड़ियां इसी माह के अंत तक आ जाएंगी। उन्होंने कहा कि नई गाड़ियों की डिलीवरी के लिए अगस्त की डेट मिली थी, लेकिन मंत्री इसी माह गाड़ियों की डिमांड कर रहे हैं। दबाव में सरकार ने जून के अंत तक लग्जरी गाड़ियां देने का अनुरोध किया है। जबकि पांच मंत्रियों को नई गाड़ियां पहले ही मिल चुकी हैं।

सरकार नैतिकता के आधार पर लग्जरी में खर्च कम करे

जीतू पटवारी ने आगे कहा कि सुख-सुविधाओं पर करोड़ों खर्च कर चुकी प्रदेश सरकार में अब इतनी भी नैतिकता नहीं बची है कि लग्जरी खर्च को कम कर सके। खास करके तब जब वह बीते दो चुनाव में अपने घोषित वादों को भी पूरा नहीं कर रही है।

लाडली बहनों का मंत्री कैसे करेंगे सामना

पटवारी ने आगे का कहा कि किसानों को घोषित समर्थन मूल्य नहीं देने वाली सरकार के मंत्री यदि लग्जरी गाड़ियों में बैठकर गांव में घूमेंगे, तो किसानों की तकलीफ ज्यादा बढ़ जाएगी। 3000 प्रतिमाह मिलने का सपना देख रही लाखों लाड़ली बहना महंगी गाड़ियों में मंत्रियों के नखरे कैसे झेल पाएंगी? पटवारी ने कहा कि इसके पहले कई सारे माननीय मंत्री महोदय के बंगलों की लग्जरी सजावट में फिर से करोड़ों रुपए खर्च किए गए। कर्ज में डूबी सरकार गरीब जनता के पैसों पर ऐसी लग्जरी कैसे उठा सकती है? विशेष रूप से तब जब मंत्री जी के निवास पहले से ही बेहतर स्थिति में थे।

जनता के पैसों पर ऐश कर रही है सरकार

पटवारी ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री जी के उड़न खटोले के लिए भी गरीब प्रदेश की कर्जदार सरकार ने 56 इंच से बड़ी छाती खोलकर बजट बनाया और देश दुनिया में ढिंढौरा पीट कर कोटेशन भी मंगवाए। महंगे हवाई जहाज में हवा-हवाई सरकार जनता के पैसों से ही तो ऐश करेगी। यह वही जनता है जो गांव, गरीब, किसान और पीड़ित महिलाओं के रूप में मध्यप्रदेश में रह रही है। वह बीजेपी के चुनावी वादों पर भरोसा करती है और चुनाव जीतने के बाद भाजपा की भगौड़ी सूरत को देखकर खुद को ठगा हुआ महसूस करती है।

मुख्यमंत्री से कहा गरीबी में आटा और गीला ना करें

पीसीसी चीफ पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से आग्रह किया है कि गरीबी में आटे को और ज्यादा गीला नहीं करना चाहिए। लग्जरी खर्चे में कमी करते हुए पहले चुनावी वादों को पूरा करने में ध्यान और धन लगाना चाहिए।

महिला विरोधी सरकार है मोहन सरकार

जीतू ने कहा कि यहां बहनों के साथ इतना अत्याचार हो रहा है, जो विश्व में कहीं नहीं होता। 17 बहनों की रोज अस्मत लुट रही है। धार जिले का वीडियो मार्मिक है। कई वीडियो आते हैं, जिसमें तालीबानी तरीके से महिलाओं को पीटा जा रहा है। तीन हजार रुपये खा गई ये सरकार बहनों के। कहा था चुनाव बाद तीन हजार करेंगे लाडली बहना के, पर दो-दो बार वोट ले लिए। अब उस  विषय पर हलक से एक शब्द नहीं निकल रहा। ये मोहन सरकार महिला विरोधी सरकार है।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!