Mp News : स्वास्थ्य विभाग में ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से, 10 स्थानों की देना होगा प्राथमिकता

मध्यप्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने वर्ष 2025-26 के लिए स्वैच्छिक स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी और नियत तिथियों में आवेदन, वरीयता चयन और दस्तावेज़ सत्यापन जैसी सभी औपचारिकताएं ई-HRMIS पोर्टल के माध्यम से संपन्न होंगी।

MP News: Online application for transfer in health department starts today, priority will have to be given to

ट्रांसफर सांकेतिक फोटो

लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने वर्ष 2025-26 के स्वैच्छिक तबादलों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। नियमित अधिकारी और कर्मचारी 14 से 19 मई के बीच ई-HRMIS पोर्टल (https://hrms.mp.gov.in) पर आवेदन कर सकते हैं। यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। स्वास्थ्य आयुक्त की तरफ से जारी आदेश के अनुसार प्रत्येक आवेदक को 10 स्थानों की प्राथमिकता देनी होगी। एक बार में केवल एक आवेदन ही स्वीकार होगा और उसमें संशोधन की अनुमति नहीं होगी। 20 मई तक सभी दस्तावेजों और आवेदनों का सत्यापन कर लिया जाएगा। इसके बाद तबादला आदेश आयुक्त के डिजिटल हस्ताक्षर के साथ पोर्टल पर जारी किए जाएंगे।

फिलहाल जिला स्तर पर तबादले ऑफलाइन किए जाएंगे, लेकिन संबंधित अधिकारी को उसे 7 कार्यदिवस के भीतर पोर्टल पर अपडेट करना अनिवार्य होगा। गलत या अधूरी जानकारी देने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। ऑफलाइन आवेदन या किसी अधिकारी से व्यक्तिगत संपर्क करने पर आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!