Mp News: सौरभ शर्मा मामले में नया खुलासा, मां उमा शर्मा को मिले दो प्लॉट गिफ्ट, पत्नी ने बहन को दान की संपत्ति

MP News: New revelation in Saurabh Sharma case, mother Uma Sharma got two plot gifts, wife donated property to

आरोपी सौरभ शर्मा।

मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा को लेकर नए नए खुलासे होते जा रहे है। शर्मा ने आठ साल की नौकरी में परिवहन विभाग में खूब काली कमाई की। जांच में यह खुलासा हुआ है कि उसने अपनी मां और पत्नी के नाम से करोड़ों रुपए की संपत्ति खरीदी, जिसमें कई तरह के गिफ्ट की गई प्रॉपर्टी भी शामिल है।

जानकारी के अनुसार सौरभ शर्मा की मां उमा शर्मा को दो प्रॉपर्टी गिफ्ट में मिली थी। 27 जुलाई 2023 को ग्वालियर के नया बाजार की रहने वाली श्यामा खेमरिया ने उमा शर्मा को 0.387 एकड़ भूमि दान में दी थी, जिसकी बाजार कीमत लगभग 14.24 लाख रुपये थी। इसी तरह, 26 जुलाई 2023 को ग्वालियर के विनय नगर में रहने वाली चम्पा खेमरिया ने 1400 स्क्वायर फीट का प्लॉट उमा शर्मा को गिफ्ट किया, जिसकी कीमत 26.54 लाख रुपये बताई जा रही है।

यहीं नहीं अब यह बात भी सामने आ रही है कि काली कमाई को सफेद करने के लिए पूरे परिवार ने षड्यंत्र किया। यहीं वजह है कि सौरभ शर्मा की पत्नी ने 2023 में अपने पति के उपनाम शर्मा की जगह अपने पिता सलिल तिवारी के उपनाम तिवारी का उपयोग किया। ताकि किसी को कोई शक ना हो। दिव्या तिवारी के नाम पर कई संपत्तियां भी खरीदी गई थीं, जिनमें से एक 1 अप्रेल 2022 को खरीदी गई 2.6150 हेक्टेयर कृषि भूमि शामिल है, जो उसने अपनी बहन रेखा तिवारी को 11 जुलाई 2023 को दान कर दी। इस संपत्ति का मूल्य करीब 19 लाख रुपये बताया गया है।इसके अलावा, सौरभ ने अपनी पत्नी के नाम पर भोपाल के ई-7 अरेरा कॉलोनी स्थित एक बंगला भी 1.67 करोड़ रुपये में खरीदा। इस बंगले पर ही ईडी की टीम ने छापेमारी की। इसके अलावा सौरभ की मां उमा शर्मा ने गवालियर के कुशराजपुर गांव में 1.505 हेक्टेयर जमीन खरीदी थी। इसके अलावा, 26 जुलाई 2021 को ग्वालियर के विनय नगर सेक्टर 2 में 2400 स्क्वायर फीट का प्लॉट 30 लाख रुपये में खरीदी थी।

तीन एजेसियां कर रही मामले में जांच

सौरभ शर्मा के ठिकानों पर 19 दिसंबर को लोकायुक्त ने छापा मारा था। उसके घर और ठिकानों से नगदी, सोने-चांदी और कई लग्जरी चल संपत्ति मिली थी। इस बीच आईटी की रेड में सौरभ शर्मा के करीब चेतन सिंह गौर की कार में 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए मिले थे। जांच में यह सोना और पैसा भी सौरभ का ही होने की बात सामने आई है। इसके अलावा लोकायुक्त को सौरभ के ठिकानों से 7 करोड़ 98 लाख रुपए की चल संपत्ति मिली है। इसके अलावा करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी के दस्तावेज अलग हैं। लोकायुक्त ने सौरभ शर्मा, उसकी पत्नी दिव्या शर्मा और उमा शर्मा को समन जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!