Mp News : उद्योग एवं रोजगार वर्ष 2025 की गतिविधियों की समीक्षा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश के समग्र औद्योगिक विकास के लिए प्रत्येक कोने को औद्योगिक उन्नति की मुख्यधारा से जोड़ा जाना चाहिए। सोमवार को मंत्रालय में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने उद्योग एवं रोजगार वर्ष 2025 के तहत प्रस्तावित गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने और कार्यक्रमों की समयबद्ध प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक आयोजन औद्योगिक संतुलन और समावेशी विकास की दिशा में कारगर साबित हो। सेक्टर कॉन्क्लेव जैसे बड़े आयोजन केवल जिला मुख्यालयों तक सीमित न रहकर सुदूर क्षेत्रों और संभावनाशील अंचलों में भी आयोजित किए जाएं। उन्होंने कहा कि जहां औद्योगिक गतिविधियां अपेक्षाकृत कम हैं, वहां विशेष प्रयास किए जाएं ताकि वहां भी रोजगार के नए अवसर सृजित हों।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सौर ऊर्जा को कृषकों की आय का साधन बनाने और महिला सशक्तिकरण के लिए स्व-सहायता समूहों को सक्रिय करने पर जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला स्वावलंबन जैसे विषयों पर आधारित कार्यक्रम भी उद्योग एवं रोजगार वर्ष के हिस्से के रूप में चलाए जाएं।

उन्होंने स्टार्टअप, एमएसएमई, कौशल उन्नयन, रोजगार मेले और निवेश संवर्धन जैसे आयोजनों को वार्षिक कैलेंडर के अनुरूप समय पर संचालित करने की बात कही। साथ ही, प्रत्येक गतिविधि की मासिक समीक्षा कर उसकी उपलब्धियों और चुनौतियों का विश्लेषण करने के निर्देश भी दिए, ताकि अगली गतिविधियों में आवश्यक सुधार किए जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!