Mp News : भोपाल में आज शाम ‘लव जिहाद’ के खिलाफ महिलाओं का बड़ा प्रदर्शन, 26 मई को एक साथ प्रदर्शन

भोपाल। प्रदेश की राजधानी में शुक्रवार शाम 5 बजे “लव-जिहाद” के खिलाफ प्रदर्शन का आयोजन होगा। सकल हिंदू महिला संगठनों के नेतृत्व में यह आंदोलन पूरे भोपाल में 26 प्रमुख चौराहों पर एक साथ आयोजित किया जा रहा है, जहां सनातनी महिलाएं और सामाजिक संगठन एकजुट होकर विरोध दर्ज कराएंगे। इस प्रदर्शन को लेकर हिंदू समाज में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। महिलाओं का कहना है कि हिंदू बेटियों को लव जिहाद के जाल में फंसाकर उनके साथ अनैतिक व्यवहार किया जा रहा है, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समाज की “बेटियों की आबरू बचाने” की मुहिम के तहत यह देशव्यापी संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है। इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से सामाजिक चेतना को जगाने, प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने और लव-जिहाद के खिलाफ कड़े कदमों की मांग की जा रही है। सकल हिंदू समाज की ओर से प्रियंका मिश्रा ने सभी सनातनी महिलाओं से अपील की है कि वे इस निर्णायक आंदोलन में भाग लें और अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर लव-जिहाद के खिलाफ अपना विरोध प्रकट करें।

इन 26 स्थानों पर होगा प्रदर्शन

गांधी नगर चौराहा, करोंद चौराहा, डीआईजी बंगला चौराहा, सिंधी कॉलोनी चौराहा, नादरा बस स्टैंड चौराहा, वाजपेयी नगर चौराहा, अशोका गार्डन परिहार चौराहा, सोमवारा कर्फ्यू माता मंदिर चौराहा, लालघाटी चौराहा, बैरागढ़ चौराहा, लिली टॉकीज चौराहा, रोशनपुरा चौराहा, एमपी नगर बोर्ड ऑफिस चौराहा, दस नंबर मार्केट चौराहा, कोलार चौराहा, पिपलानी चौराहा, अयोध्या नगर चौराहा, आनंद नगर चौराहा, भारत माता चौराहा, नेहरू नगर चौराहा, मनीषा मार्केट चौराहा, मिसरोद चौराहा, ओरा मॉल चौराहा, बागसेवनिया चौराहा, नीलबड़ चौराहा, अवधपुरी चौराहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!