Mp News : भोपाल में स्कूल बस ने वाहनों को मारी टक्कर, एक छात्रा समेत दो की मौत

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में तेज रफ्तार और लापरवाही ने एक बार फिर जान ले ली। बाणगंगा चौराहे पर सोमवार सुबह एक स्कूल वैन ने अचानक नियंत्रण खो दिया और देखते ही देखते बस सहित कई वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में एक छात्रा समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

MP News: School bus collides with vehicles in Bhopal, two including a student die

भोपाल में स्कूल बस ने वाहन चालकों को मारी टक्कर

भोपाल में रोशनपुरा चौरोहे से बाणगंगा चौराहे की ओर उतर रही स्कूल बस के अचानक ब्रेक फेल हो गए। अनियंत्रित बस ने एक कार व चार दो पहिया वाहनों को अपनी चपेट ले लिया। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे व्यक्ति की अस्पतला में मौत की खबर है। हालांकि पुलिस ने एक मौत की पुष्टि की है। हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

टीटी नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह करीब दस बजे बाणगंगा चौराहे पर स्कूल बस ने आगे चल रही थी, तभी अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए। इस दौरान बस ने आगे चल रही दो पहिया वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में एक युवक की मौत की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस जब तक मौके पर पहुंची तब तक बस चालक भी फरार हो गया था। साथ ही घायल भी अस्पताल पहुंच चुके थे। बाद में एक युवक की मौत की खबर अस्पताल पहुंचे, और शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। टीआई सुधीर अरजरिया के अनुसार एक युवक की मौत की पुष्टि हो गई है। स्कूल का नाम बस पर उल्लेख नहीं है, उस पर सिर्फ विद्यालीय सेवा लिखा हुआ है। बताया जा रहा है कि स्कूल बस शादी समारोह के लिए बाहर भेजी गई थी। जिसकी जांच भी पुलिस कर रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!