Mp News : गार्ड और ऑपरेटर को बंदूक के बल पर शौचालय में बंधक बनाया, सांवरी स्थित बिजली सबस्टेशन की घटना

मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के 132 केवी उपकेन्द्र पटनिया में देर रात 6-7 अज्ञात बदमाशों ने बंदूक और लोहे की रॉड दिखाकर डकैती की। आरोपियों ने सुरक्षा गार्ड नंदकिशोर चंद्रवंशी और ऑपरेटर रामप्रसाद गाडरे व नितेश पवार को बंधक बनाकर उनके मोबाइल फोन छीन लिए और उन्हें शौचालय में बंद कर दिया। इसके बाद स्टोर रूम का ताला तोड़कर 9 नग 132 केवी आइसोलेटर कॉपर रॉड चुरा ली, जिसकी कीमत लगभग 1.80 लाख रुपये बताई जा रही है।

जूनियर इंजीनियर की सतर्कता से हुआ खुलासा

डकैती का खुलासा रात 2:30 बजे तब हुआ जब जूनियर इंजीनियर आकस्मिक निरीक्षण के लिए पहुंचे। उन्होंने कंट्रोल रूम और यार्ड में किसी कर्मचारी को न देखकर आवाज लगाई, जिससे शौचालय से दरवाजा खटखटाने की आवाज आई। तुरंत कनिष्ठ यंत्री ने सहायक यंत्री को सूचना दी और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।

हालांकि, सांवरी पुलिस ने इस डकैती को चोरी मानते हुए मामला दर्ज किया और चोरी की गई कॉपर रॉड की कीमत 81 हजार रुपये बताई। इस पर धारा 331(4) व 305 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।

हर घंटे अपडेट अनिवार्य, पर नहीं हुआ था अपलोड

132 केवी उपकेन्द्र में सुरक्षा के लिए हर घंटे व्हाट्सएप पर फोटो अपडेट करने की अनिवार्यता है। लेकिन रात 1:11 बजे के बाद 2:15 बजे तक कोई भी अपडेट नहीं किया गया, जिससे उपकेन्द्र प्रभारी कनिष्ठ यंत्री आदेश कुमार मर्सकोले को संदेह हुआ और उन्होंने निरीक्षण करने का निर्णय लिया, जिससे मामला उजागर हुआ।

तीन घंटे तक बंधक रहे कर्मचारी, बड़ा हादसा टला

मध्यप्रदेश ट्रांसको के कर्मचारियों ने बताया कि तीन घंटे तक तीनों कर्मचारी शौचालय में बंद रहे। इस दौरान अगर कोई तकनीकी फॉल्ट हो जाता तो गंभीर दुर्घटना हो सकती थी। उपकेन्द्र में गड़बड़ी होने पर सुधार कार्य में तीन से चार महीने लग सकते थे। सौभाग्य से, इस बड़ी घटना को समय रहते टाल दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!