प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ लेते गोपाल भार्गव।
भारतीय जनता पार्टी के 9 बार के सबसे वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई गई। राजभवन में गुरुवार सुबह 11 बजे गवर्नर मंगुभाई पटेल ने उनको शपथ दिलाई। इस दौरान मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तारीख का भी एलान किया गया।
मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र अगले सप्ताह आयोजित होगा। पहले दिन सत्र में विधानसभा के सदस्य शपथ लेंगे। मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा का पहला शीतकालीन सत्र 18 दिसंबर से आयोजित होगा। पांच दिवसीय सत्र की अधिसूचना आज देर शाम तक जारी हो सकती है। सत्र के पहले दिन विधानसभा के 230 सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। इसके बाद बहुमत वाले दल की तरफ से तय नाम के अनुसार नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभा स्पीकर की शपथ लेंगे। सत्र 21 दिसंबर तक चलेगा। इस समय डॉक्टर मोहन यादव के नेतृत्व वाली सरकार द्वितीय अनुपूरक बजट पेश कर सकती है।
बता दें गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधानसभा सचिवालय के प्रमुख सचिव एपी सिंह से चर्च की थी, जिसके बाद अगले दिन विधानसभा सत्र बुलाने की कार्रवाई शुरू की गई है। सचिवालय के प्रमुख सचिव एपी सिंह का कहना है कि अगले सप्ताह सत्र बुलाया जा रहा है इसकी अधिसूचना शाम तक जारी कर दी जाएगी।
प्रोटेम स्पीकर के रूप में गोपाल भार्गव ने ली शपथ
भारतीय जनता पार्टी के 9 बार के सबसे वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव को राजभवन में गुरुवार सुबह 11 बजे प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई गई। स्पीकर विधानसभा में सभी सदस्यों को शपथ दिलाएंगे। इसके बाद विधानसभा स्पीकर के पदभार ग्रहण करते ही प्रोटेम स्पीकर का दवा समाप्त हो जाएगा।