Mp News: तालाब में डूबने से चार मासूम बच्चियों की मौत, सीएम ने जताया दुख, दो-दो लाख रुपये की सहायता की घोषणा

MP News: Four innocent girls died due to drowning in the pond, CM expressed grief, announced assistance of Rs

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र के डूमर गांव में तालाब में डूबने से दो बहनों सहित चार मासूम बच्चियों की मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस हृदय विदारक घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

उन्होंने बाबा महाकाल से दिवंगत बच्चियों की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवारों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में हम सभी शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने घटना के तुरंत बाद बच्चियों के परिवारों को प्रशासन द्वारा 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन ने सहायता के तौर पर राहत राशि की प्रक्रिया शुरू कर दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!