Mp News: पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह को शीर्ष नेतृत्व पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया।

कांग्रेस में आंतरिक अनुशासन को लेकर एक बार फिर सख्ती देखने को मिली है, जब पार्टी ने वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के भाई और पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह को शीर्ष नेतृत्व पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया।

MP News: Disciplinary action against Congress leader Laxman Singh, party sends show cause notice

कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह

मध्य प्रदेश के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के भाई और पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह को पार्टी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत नोटिस जारी किया है। राहुल गांधी और अन्य शीर्ष नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के मामले में यह कदम उठाया गया है। जानकारी के अनुसार, लक्ष्मण सिंह की हालिया टिप्पणियों को कांग्रेस नेतृत्व ने गंभीरता से लिया है। पार्टी महासचिव तारीक अनवर ने कहा कि उनके बयानों से संगठन की छवि को ठेस पहुंची है और यह पार्टी की एकता के विरुद्ध है। बताया गया है कि प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी की अनुशंसा पर यह नोटिस भेजा गया है।

बता दें कि लक्ष्मण सिंह ने एक विवादित बयान में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को आतंकियों से जुड़े होने का आरोप लगाया था। साथ ही उन्होंने राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के पहलगाम से जुड़े बयानों पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी थी, जिसमें उन्होंने दोनों को “अपने शब्दों पर सोच-विचार करने” की सलाह दी थी। पार्टी ने उनसे जवाब मांगते हुए स्पष्ट किया है कि इस तरह की टिप्पणियां अस्वीकार्य हैं और यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो आगे कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!