Mp News : पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह बोले- हेमंत कटारे फर्जी उपनेता प्रतिपक्ष, कटारे का पलटवार

मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह और कांग्रेस विधायक एवं उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे एक दूसरे पर तीखे बयान दे रहे हैं। गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए दोनों ने एक दूसरे के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने हेमंत कटारे को फर्जी उपनेता प्रतिपक्ष कहकर उनकी आलोचना की, वहीं जवाब में हेमंत कटारे ने भूपेंद्र सिह को पागल करार दिया। भूपेंद्र सिंह ने मीडिया से बात करते हुए हा कि हेमंत कटारे ‘फर्जी उपनेता प्रतिपक्ष’ के पद पर हैं, जबकि विधानसभा के नियमों में और संविधान में कहीं भी उपनेता प्रतिपक्ष का उल्लेख नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि राजपत्र में भी इस पद का कोई जिक्र नहीं है। हालांकि, भूपेंद्र सिंह ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के डिप्टी सीएम को फर्जी कहने पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए।

वहीं, हेमंत कटारे ने भूपेंद्र सिंह के बयान का कड़ा जवाब दिया। उन्होंने भाजपा विधायक भूपेंद्र सिंह को पागल बताते हुए कहा कि जब उनको कैबिनेट में जगह नहीं मिले तो वह आधे पागल हो गए। जब मैंने सौरभ शर्मा के मामले में उनकी नोटशीट के पन्ने दिखाए तो पूरे पागल हो गए। उन्होंने यह भी कहा कि भूपेंद्र सिंह डिप्रेशन के शिकार हैं और दिल्ली-मुंबई में ऐसे डिप्रेशन के विशेषज्ञ डॉक्टर हैं। वे उनके इलाज के लिए निशुल्क तैयार हैं। बता दें, इससे पहले दोनों नेता ने विधानसभा के अंदर इस अमर्यादित भाषा का उपयोग किया था। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने सख्ती दिखाई और उनकी अमर्यादित शब्दावली को कार्रवाई से हटा दिया। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उप पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह और उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने एक दूसरे पर तीखी टिप्पणियां की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!