MP News : कपड़ा शोरूम के चेंजिंग रूम में घुसकर संचालक ने की युवती से छेड़छाड़

भोपाल। बागसेवनिया स्थित एक कपड़ा शोरूम में संचालक ने चेंजिंग रूम में घुसकर कपड़े बदल रही युवती से छेड़छाड़ कर दी। युवती ने दो दिन पहले शोरूम से कपड़े खरीदे थे, जो उसे फिट नहीं हो रहे थे। वह बुधवार को कपड़े बदलने शोरूम गई थी, तभी चेजिंग रूम में घुसकर संचालक ने छेड़छाड़ कर दी।साथ ही अभद्र टिप्पणी भी की।

रात में परिवार को बताई घटना

पीड़िता ने रात में परिवार को यह बात बताई, जिसके बाद बागसेवनिया में शिकायत दर्ज की गई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसआइ कंचन राजपूत ने बताया कि 18 वर्षीय युवती बागसेवनिया क्षेत्र में रहकर कॉलेज में पढ़ाई करती है। उसने बागसेवनिया रोड स्थित विश्वकर्मा मंदिर के पास कपड़ा शोरूम से कपड़े खरीदे थे। फिटिंग सही न होने के कारण बुधवार को शाम करीब साढ़े चार बजे वह अकेली शोरूम गई थी।

संचालक प्रतोष शुक्ला शोरूम में अकेला था

तब पिपलानी निवासी शोरूम संचालक प्रतोष शुक्ला अकेला मौजूद था। पीड़िता ने पुराने कपड़े बदलकर दूसरे कपड़े लिए तो उसे चैक करने चेंजिंग रूम में गई। इसी दौरान मौका पाकर प्रतोष भी चेंजिंग रूम में घुस गया और छात्रा से छेड़छाड़ की। साथ ही उस पर अश्लील टिप्पणी भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!