Mp News : कांग्रेस नेताओं का बीजेपी में प्रवेश जारी, वीडी शर्मा बोले- नेताओं के नेतृत्व में पार्टी का हो रहा विस्तार

MP News: Congress leaders' entry into BJP continues, VD Sharma said - the party is expanding under the leaders

एमपी के कई जिलों के कांग्रेस नेता भाजपा में शामिल

लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं का एक पार्टी से दूसरी पार्टी में आने जाने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में कांग्रेस के कई नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने सभी को भाजपा की सदस्यता दिलाई। गंजबसौदा की जनपद अध्यक्ष नीतू देवंद्र रघुवंशी अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुई। वहीं, सीधी से कांग्रेस महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री, जिला महामंत्री एवं को-ऑपरेटव सेल के प्रदेश महामंत्री ने कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ली।

वहीं, मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री हर्षित गुरु, कांग्रेस प्रदेश सचिव राकेश रघुवंशी के साथ कांग्रेस पार्षद एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए। इसके अलावा बड़वानी और छिंदवाड़ा जिले के साहू समाज के राष्ट्रीय, प्रदेश व जिला पदाधिकारी एवं कांग्रेस के बड़वानी जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह राठौर दरबार व जिले के कांग्रेस पदाधिकारी ने भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने का कारण बड़ा कारण कांग्रेस का श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्यौता ठुकराना से आहत होना बताया।

भाजपा परिवार में सभी का स्वागत

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि मैं सभी का भाजपा परिवार में स्वागत करता हूं। राम नाम की गंगा बह रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को आगे ले जाने के लिए जारी इस यात्रा में सभी सम्मिलित होने के लिए भाजपा में शामिल हो रहे हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पार्टी का विस्तार हो रहा है। हम सब मिलकर पार्टी को और मजबूत बनाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!