भोपाल में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते सीएम डॉ. मोहन यादव
उन्होंने कहा कि कई बार अनजाने में गलती हो जाती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को भी आसपास ध्यान देने और घटनाओं को रोकने की बात कही। हम पहली बार अस्पतालों में 40 हजार पद एक साथ भरने का काम कर रहे है। भर्तियों में आरक्षण को लेकर कष्ट आ रहा, जिसकी वजह से हमारे विरोधी कोर्ट चले गए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश रोजगार और उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए अलग-अलग समिट कर रहे हैं। बाहर से उद्यमी आना चाहिए, लेकिन प्रदेश में स्थानीय उद्योग को भी बढ़ावा देना होगा। हमने पहली रीजनल समिट उज्जैन में की। अब 20 जुलाई को जबलपुर में रीजनल समिट करने वाले हैं। अलग-अलग क्षेत्रों में समिट का आयोजन करेंगे। सिंगरौली में एयर टैक्सी में दो महीने की वेटिंग चल रही है। धार्मिक पयर्टन के लिए अब 10 तारीख को हमें 16 सीटर प्लेन मिलने वाला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 55 जिलों में एक्सीलेंस कॉलेज प्रारंभ होने वाले हैं। एक्सीलेंस कॉलेज में बस देने का काम कर रहे हैं। बस चलाने के चलते वाहन की सुविधा लगती है।
बालक बुद्धि राहुल को कौन समझाए- शिवराज
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इंडी गठबंधन इस चुनाव में पूरी तरह से हारा है, लेकिन कांग्रेस हार के बाद भी जश्न मना रही है। कांगेस देश में गलत नैरेटिव सेट करने की कोशिश कर रही है कि वह वह सफल हुई है। भाजपा कार्यकर्ताओं को यह गलत नैरेटिव सेट नहीं होने देना है। सफलता सिर्फ भाजपा को मिली है, सफल सिर्फ भाजपा हुई है। भारतीय जनता पार्टी दक्षिण के राज्यों में भी सफलता प्राप्त कर रही है। केरल में पहली बार हमारी पार्टी का खाता खुला। उड़ीसा में चमत्कार हुआ और भाजपा ने विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की है। आंध्रप्रदेश में भाजपा के 10 प्रतिशत वोट बढ़े हैं। तेलंगाना, केरल और तमिलनाडु में भी भाजपा के वोट बढ़े हैं। कर्नाटक में 28 में 17 सीटें जीतकर भाजपा सफल हुई है। राहुल गांधी ने अग्निवीर को एक करोड़ की आर्थिक सहायता नहीं मिलने का झूठ बोला, एमएसपी को लेकर झूठ बोला। लेकिन जब सदन में एमएसपी के आंकड़े रखे तो चुप हो गए। राहुल गांधी कह रहे हैं कि हमने राम मंदिर आंदोलन को हरा दिया है। बालक बुद्धि राहुल गांधी को कौन समझाए कि हिंदुत्व की परिषाभा क्या होती है। राहुल गांधी और उनका परिवार हिंदुत्व की परिभाषा नहीं जानता।
मोदी के तीसरी बार पीएम बनने पर बधाई प्रस्ताव पास
भारतीय जनता पार्टी विस्तारित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई प्रस्ताव और प्रदेश में विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मिली जीत के साथ विकसित भारत के लिए विकसित मध्यप्रदेश का लक्ष्य लेकर प्रस्ताव पारित किया। पूर्व मंत्री और विधायक अर्चना चिटनीस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का प्रस्ताव पारित होने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना हमारे लिए गौरव की बात है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत ’सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के मूल मंत्र के साथ भारत निरंतर विकास के रास्ते पर नए आयाम छू रहा है और 2047 तक विकसित भारत का संकल्प पूरा कर विश्व गुरु बनेगा। विधायक हरिशंकर खटीक ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में तेज गति से विकास हो रहा है। प्रथम प्रस्ताव प्रदेश महामंत्री व सांसद कविता पाटीदार ने रखा, जिसका समर्थन केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके व प्रदेश शासन के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने किया। द्वितीय प्रस्ताव भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह रावत ने रखा और समर्थन प्रदेश शासन के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला एवं विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने किया।
13 से 20 जुलाई के बीच करें शक्ति केन्द्र सम्मेलन व पोलिंग एजेंटों का सम्मान
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी ने संगठन की आगामी कार्ययोजना की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश की विस्तारित कार्य समिति की बैठक के बाद जिला और मंडल स्तर की कार्यसमिति की बैठक आयोजित की जानी हैं। 9 से 12 जुलाई तक प्रदेश के सभी जलों की कार्यसमिति की बैठकें करनी हैं। जिन जिलों में 9 जुलाई को बैठक हो जाएगी, वहां 10 से 15 जुलाई के मध्य मंडल स्तर की कार्यसमिति की बैठकें आयोजित की जाएं। 13 से 20 जुलाई के मध्य शक्ति केंद्रों का सम्मेलन आयोजित किया जाए, जिनमें पोलिंग एजेंटों को सम्मानित किया जाए। उन्होंने श्योपुर, सीहोर और सागर जिले के कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारी करने को भी कहा। बता दें दो कांग्रेस विधायक श्योपुर की विजयपुर से रामनिवास रावत, सागर की बीना सीट से निर्मला सप्रे भाजपा में शामिल हुई है। हालांकि अभी दोनों ने इस्तीफे नहीं दिए है। वहीं, सीहोर की बुधनी सीट से शिवराज सिंह चौहान विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे चुके है। इन तीनों सीटों पर उपचुनाव होना तय है।