Mp News: सीएम डॉ. मोहन यादव ने अमित शाह से की मुलाकात, विकास के मुद्दों पर की चर्चा

MP News: CM Dr. Mohan Yadav met Amit Shah, discussed development issues

दिल्ली में सीएम मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात हुई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मुलाकात के बाद बताया कि उनसे प्रदेश के विभिन्न विकास के मुद्दों पर मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। मुख्यमंत्री का फोकस प्रदेश में निवेश बढ़ाने पर है। इसको लेकर जीआईएस के पहले रीजनल समिट का आयोजन किया जा रहा है। इसकी तैयारियों से लेकर उद्यमी और निवेशकों से खुद मुख्यमंत्री चर्चा कर रहे है।

वहीं, इसके अलावा चर्चा है कि सीएम की दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात के बाद मंत्रियों को जिलों को प्रभार देने पर मुहर लग सकती है। इसमें क्षेत्रीय और जातिगत समीकरणों को ध्यान में रखा जाएगा। वहीं, इसके अलावा विजयपुर से छह बार के विधायक रामनिवास रावत के भाजपा में शामिल होने के बाद कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। उनके मंत्री पद की शपथ लेने के 9 दिन बाद भी रावत को विभ्ज्ञाग का आवंटन नहीं हुआ है। ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे है कि सीएम के दिल्ली दौरे के बाद उनको विभाग का आवंटन भी हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!