नई दिल्ली । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित बीएसएल ग्लोबल आउटरीच समिट-2025 में भाग लेंगे। यह समिट टेक्सटाइल और अपैरल उद्योगों के लिए एक वैश्विक मंच है, जिसमें दुनिया भर से आए उद्योगपति, निवेशक और नामचीन ब्रांड्स भाग ले रहे हैं।
डॉ. यादव समिट में मध्यप्रदेश राज्य पवेलियन का भ्रमण करेंगे और राज्य की औद्योगिक ताकत, प्रगतिशील टेक्सटाइल नीति तथा निवेश के नए अवसरों पर प्रकाश डालेंगे। वे समिट के दौरान वॉलमार्ट, एच एंड एम, ली एंड फंग, वाइल्डक्राफ्ट और ब्लैकबेरी जैसी अग्रणी वैश्विक कंपनियों के प्रतिनिधियों से वन-ऑन-वन बैठकें करेंगे। इन बैठकों का उद्देश्य प्रदेश में निवेश को आकर्षित करना और मध्यप्रदेश को वैश्विक सप्लाई चेन का अहम हिस्सा बनाना है।
राउंडटेबल चर्चा में रखेंगे निवेश का न्योता
मुख्यमंत्री एक विशेष राउंडटेबल चर्चा में भी भाग लेंगे, जहाँ वे वैश्विक टेक्सटाइल ब्रांड्स के सीईओ और प्रतिनिधियों के समक्ष मध्यप्रदेश को निवेश के लिए भरोसेमंद गंतव्य के रूप में प्रस्तुत करेंगे। यह मंच भारतीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों को जोड़ने वाले व्यापारिक सेतु की भूमिका निभाएगा।
बीएसएल एक्सीलेंस अवॉर्ड्स-2025 में होगी श्रेष्ठता की सराहना
समिट के दौरान बीएसएल एक्सीलेंस अवॉर्ड्स-2025 का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें टेक्सटाइल और अपैरल क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ब्रांड्स को सम्मानित किया जाएगा। इस मंच के माध्यम से “मेड इन एमपी” उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में एक सशक्त कदम उठाया जा रहा है।
प्रदेश में निवेश लाने के प्रयासों को नई उड़ान
डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार लगातार प्रदेश में निवेश आकर्षित करने के लिए देश-विदेश में रोड शो, निवेशक सम्मेलन और नीतिगत सुधार कर रही है। बीएसएल समिट में उनकी भागीदारी मध्यप्रदेश को वैश्विक ब्रांड्स के लिए विश्वसनीय उत्पादन और सोर्सिंग गंतव्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हो सकती है।