जबलपुर से भोपाल के बीच चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस।
– फोटो : SOCIAL MEDIA
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल से इंदौर और जबलपुर दो वंदेभारत ट्रेनों को 27 जून को हरी झंडी दिखाएंगे। भोपाल से जबलपुर की तरफ चलने वाली ट्रेन को लेकर अभी कोई आधिकारिक टाइम टेबल जारी नहीं हुआ है। हालांकि, पश्चिम मध्य रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि भोपाल-जबलपुर वंदे भारत ट्रेन के तीन स्टापेज की जानकारी साझा की गई है।
ट्रेन सुबह 9 बजे भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और दोपहर दो बजे जबलपुर पहुंचेगी। वहीं, जबलपुर से ढाई बजे रवाना होकर शाम 7.15 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन आएगी। वंदे भारत ट्रेन का रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बाद इटारसी स्टापेज होगा। इसके बाद पिपरिया, नरसिंहपुर और जबलपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार जबलपुर से आने वाली ट्रेन संबंधित स्टेशनों पर स्टापेज के बाद रानी कमलापति आएगी।
पश्चिम मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में अभी रेलवे बोर्ड की तरफ से कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई। न संभावित स्टापेज के टाइमिंग की जानकारी साझा की गई। बोर्ड से नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर भी वंदे भारत के स्टापेज के लिए मांग की गई है। वंदे भारत ट्रेन रविवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। हालांकि, अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में अभी कोई जानकारी जोन को नहीं मिली है।