Mp Monsoon Session: विधानसभा सत्र का चौथा दिन: कानून-व्यवस्था पर गरमा सकता है सदन, विपक्ष हमलावर

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है, और विपक्ष कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया और जयवर्धन सिंह ने प्रदेश में बढ़ते अपराधों और पुलिस की निष्क्रियता को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। इस पर प्रश्नोत्तर काल के बाद ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से विस्तृत चर्चा होगी, जिसमें सरकार की ओर से संबंधित मंत्री जवाब देंगे।

विपक्ष विधायक अभय मिश्रा और महेश पटेल से जुड़े प्रकरणों को भी सदन में उठाएगा और इन मामलों में सरकार की भूमिका स्पष्ट करने की मांग करेगा। गौरतलब है कि मंगलवार को विपक्ष ने इसी विषय को लेकर सदन से वॉकआउट किया था।

भाजपा विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने पन्ना जिले में वन और राजस्व विभाग की सीमाओं के टकराव से जुड़ा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव प्रस्तुत किया है, जिस पर भी चर्चा की जाएगी।

महत्वपूर्ण प्रतिवेदन और विधेयक होंगे प्रस्तुत

आज के सत्र में नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड का वर्ष 2023-24 का वार्षिक प्रतिवेदन सदन में प्रस्तुत करेंगे। वहीं, वन मंत्री विजय शाह परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी लिमिटेड से संबंधित प्रतिवेदन रखेंगे।

उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा आज मध्यप्रदेश माल और सेवा कर (GST) संशोधन विधेयक सदन में लाएंगे। वहीं, श्रम विधियों में संशोधन से संबंधित विधेयक पर श्रम मंत्री पहलाद पटेल चर्चा का प्रस्ताव रखेंगे। इन दोनों विधेयकों पर संयुक्त रूप से एक घंटे की चर्चा का समय निर्धारित किया गया है।

68 याचिकाएं और जल संरक्षण पर निजी प्रस्ताव

सत्र के दौरान विभिन्न विधायकों की ओर से कुल 68 याचिकाएं प्रस्तुत की जाएंगी। इसके अलावा पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव द्वारा लाया गया जल संरक्षण से संबंधित निजी प्रस्ताव भी चर्चा के लिए सूचीबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!