राजगढ़ जिले के सारंगपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की जेब में रखा मोबाइल अचानक ब्लास्ट हो गया, जिससे उसके प्राइवेट पार्ट पर भी चोट आई है। प्राथमिक उपचार के बाद युवक को शाजापुर रेफर कर दिया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
सारंगपुर अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक, युवक की जेब में रखे मोबाइल की बैटरी फटने से यह घटना हुई। हादसे में युवक के गुप्तांग में चोट आई और बाइक से गिरने के कारण सिर पर भी चोट लगी। घायल युवक के भाई ने बताया कि उसने हाल ही में किसी कंपनी का पुराना मोबाइल खरीदा था, जिसे वह इस्तेमाल कर रहा था। रातभर मोबाइल चार्ज हो रहा था। इसके बाद वह सुबह सब्जी लेने चला गया। जहां से वापस लौटते समय यह हादसा हो गया।
पुराने मोबाइल खरीदने का खतरा, यह सावधानी बरतें
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर पुराने मोबाइल बेचने और खरीदने के वीडियो वायरल होते रहते हैं। कई दुकानदार कम कीमत में महंगे मोबाइल कम दाम में देने का दावा करते हैं। वहीं, पुराने मोबाइल में अक्सर बैटरी फटने जैसी घटनाओं का खतरा बना रहता है। इससे बचने के लिए मोबाइल को कभी फुल चार्ज नहीं करना चाहिए, मोबाइल की बैटरी कभी बिल्कुल डाउन नहीं होने देनी चाहिए। मोबाइल पर लगे कवर के अंदर रुपये या किसी तरह का कागज नहीं रखना चाहिए। मोबाइल की बैटरी फूली हुई नहीं होने चाहिए। साथ गर्मी के मौसम में मोबाइल को बहुत देर तक धूप के संपर्क में आने से बचाना चाहिए।