
दीपक सक्सेना भाजपा में शामिल
आखिरकार शुक्रवार रात छिंदवाड़ा से पूर्व विधायक और कमलनाथ के करीबी दीपक सक्सेना भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने शुक्रवार देर रात प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचकर पार्टी की सदस्यता ली। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उनको अंगवस्त्र पहनाकर पार्टी में शामिल करवाया।
इससे पहले दीपक सक्सेना के छोटे पुत्र अजय सक्सेना भाजपा में शामिल हो गए थे। दीपक सक्सेना कमलनाथ के सबसे करीबी व विश्वास पात्र माने जाते थे। छिंदवाड़ा दौरे के दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव समेत भाजपा के दिग्गज नेताओं ने भी उनके घर जाकर लंबी मुलाकात की थी। सक्सेना शुक्रवार को सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भोपाल पहुंचे और भाजपा की विधिवत सदस्यता ले ली।
बता दें, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दो अप्रैल को रोहना जाकर दीपक सक्सेना से मुलाकात की थी। इसके बाद लोगों का मानना था कि दीपक सक्सेना कमलनाथ का साथ नहीं छोड़ेंगे। लेकिन कमलनाथ की समझाइश काम नहीं आई। कमलनाथ के लिए अब तक का यह सबसे बड़ा झटका माना जा रहा है।