राजधानी भोपाल के अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में लव जिहाद का एक मामला सामने आया है। हालांकि, मामले में अभी कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है। नाबालिग पीड़िता के परिजनों को सूचना पुलिस ने भेज दी है। परिजनों ने हरियाणा में बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
अयोध्या नगर पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के एक होटल में हरियाणा की नाबालिग लड़की रूकी हुई थी। उसके साथ उत्तराखंड निवासी एक मुस्लिम युवक भी ठहरा था। नाबालिग सिख समाज से है। किसी तरह से क्षेत्र में रहने वाले सिख समाज के लोगों को लड़की के भागकर आने की भनक लगी तो होटल पहुंच गए। वहां से लड़की को पकड़कर लाए और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने युवक को भी पकड़ लिया है। स्थानीय सिख समाज का आरोप है कि आरोपी मुस्लिम है और वह प्रेमजाल में फंसाकर नाबालिग के साथ लव जिहाद कर रहा है। हालांकि, लड़की युवक के साथ भोपाल घूमने के लिए आने की बात कह रही है। लड़की नाबालिग है, उसकी काउसलिंग कराई जा रही है। परिजनों को सूचना दे दी ई है। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। हरियाणा में लड़की की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। पूछताछ में पता चला है कि लड़का-लड़की तीन दिन से होटल में ठहरे हुए थे।