Mp Lok Sabha Election: दूसरे चरण की 6 सीटों पर 80 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कल, 1.11 करोड़ वोटर

मप्र लोकसभा चुनाव।

मध्य प्रदेश में दूसरे चरण की 6 लोकसभा सीटों टीकमगढ़, दमोह, खजराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद में शुक्रवार को मतदान होगा। इसमें टीकमगढ़ सीट अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित है। इन सीटों पर 80 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें 75 पुरुष, चार महिला और एक दमोह सीट पर दुर्गा मौसी थर्ड जेंडर चुनाव लड़ रही हैं। सबसे ज्यादा 19 प्रत्याशी सतना और सबसे कम 7 प्रत्याशी टीकमगढ़ से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि सभी 6 सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। मतदान शुरू होने के 90 मिनट पहले मॉक पोल होगा। दूसरे चरण में 1 करोड़ 11 लाख 62 हजार 460 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इसमें 58 लाख 32 हजार 333 पुरुष मतदाता और 53 लाख 29 हजार 972 महिला मतदाता और 155 थर्ड जेंडर वोटर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!