Mp Lok Sabha Election:राजगढ़ में गहलोत बता गए मोदी के 400 पार का गणित

MP Lok Sabha Election Ashok Gehlot came to Rajgarh and told maths of Modi crossing 400

राजगढ़ में अशोक गहलोत सहित अन्य कांग्रेसी नेता

दिग्विजय सिंह किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं, वर्ष 1977 में जब कांग्रेस के खिलाफ आंधी चल रही थी, इंदिरा गांधी तक चुनाव हार गयी थी। लेकिन दिग्विजय सिंह जीते थे। आज देश का सबसे पवित्र ग्रंथ भारत के संविधान को बचाना है तो भाजपा को हटाना बहुत जरूरी है। पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते थे कि हम काला धन वापस लाएंगे, फिर कहने लगे कांग्रेस मुक्त भारत बनाएंगे, अब कहते हैं कि अबकी बार 400 पार। सरकार तो 272 सीट जीतने पर ही बन जाती है तो मोदी जी को 400 का आंकड़ा ही क्यों चाहिए? क्योंकि यही वो आंकडा है, जिससे संविधान बदला जा सकता है। उक्त आरोप प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजगढ़ संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह के समर्थन में विशाल आमसभा को संबोधित करने सारंगपुर पहुंचे राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मोदी सरकार पर लगाए। उन्होंने मंच से दिग्विजय सिंह की उपलब्धियां भी गिनाई।

वहीं, सभा को संबोधित करते हुए गहलोत ने कहा कि भाजपा का नाम तो दूर की बात है, चुनावी पोस्टर पर उनके प्रत्याशी तक की फोटो नजर नहीं आ रही है। क्योंकि मोदी सिर्फ खुद के नाम पर ही चुनाव लड़ना चाहते हैं। संविधान की व्यवस्था यह कहती है कि हम सांसद को ओर सांसद प्रधानमंत्री को चुनता है। लेकिन हालात ऐसे बन गए हैं, जहां लोकतंत्र की धज्जियां उडाई जा रही हैं। भाजपा प्रत्याशी कहते घुम रहे हैं कि मेरी गलतियों को नजरअंदाज कर सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी को देखकर वोट कीजिए, भाजपा कि यह कैसी व्यवस्था है। जहां प्रत्याशी के चेहरे पर नहीं सिर्फ एक ही चेहरे पर वोट मांगा जा रहा है।

मैं सरकार से पूछना चाहता हूं और आपसे पूछना चाहता हूं कि, पिछले 10 सालों में जितने भी वादे मोदी सरकार के द्वारा किए गए, क्या उनमें से एक भी पूरा किया गया। क्योंकि मोदी जी सिर्फ देश को बेचकर संविधान को खत्म कर तानाशाही करना चाहते हैं। गहलोत ने कहा कि आप प्रधानमंत्री को नहीं बल्कि अपने प्रत्याशी को देखते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करें। क्योंकि आने वाले 5 साल सिर्फ वही आपके हक और हिस्सेदारी के लिए लड़ेगा। इसके अतिरिक्त गहलोत ने मंच से सम्बोधित करते हुए इलेक्ट्रोल बांड को दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला बताया। उन्होंने कहा कि देश कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के पति खुद कहते हैं कि इलेक्ट्रोरल बांड सबसे बड़ा घोटाला है। हालत बहुत चिंताजनक है, इन्होंने दो करोड़ नौजवानों को नौकरी देने की, काले धन की बात कि थीजेड ईडी आ गयी सीबीआई आ गयी, अब हालात यह हैं, जैसे ही बीजेपी में गए वहां वाशिंग मशीन लगी हुई है। गहलोत ने कहा कि महाराष्ट्र में अजित पवार पर 70 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप था। बीजेपी में गए दो दिन बाद वो मंत्री बन जाते हैं, ज्यूडीशियल दबाव में है, इलेक्शन कमीशन दबाव में है।

वहीं, गहलोत से पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने उक्त सभा को संबोधित करते हुए देश और प्रदेश की भाजपा सरकार को जमकर घेरा, उन्होंने कहा कि भाजपा हर कांग्रेसी को अपने बल से डरा रही है, लेकिन सच्चा कांग्रेसी किसी से नहीं डरता, जब हमने अंग्रेजी हुकूमत को देश छोड़कर जाने पर मजबूर कर दिया, तो यह तो सिर्फ पिछले 10 सालों से बनी एक सरकार है, जो एक ही चेहरे के दम पर चल रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के वादे सिर्फ चुनावी वोट पाने के लिए होते हैं, उन्हें ना देश की फिक्र है, ना आम जनता की,वही पटवारी ने मोदी सरकार की गारंटी को लेकर कहा कि, उनके गारंटी चाइना के माल की तरह है, जो दिखाई तो अच्छे देते हैं, पर ज्यादा दिन तक टिकते नहीं।

पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने भी उक्त सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, जनता के बीच सिर्फ इस बात को अपने बेबाक अंदाज में रखा कि, यदि आप ऐसा सांसद चुनना चाहते हैं, जो सिर्फ आपके वोट लेकर अपने लिए नोट कमाने में लग जाता है, जिसने पिछले 10 सालों में 7 बीघा जमीन से सैकड़ों बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया और 40 से अधिक वेयरहाउस बना लिये, या फिर आप ऐसे उम्मीदवार को अपना सांसद बनाना चाहते हैं, जिसके घर के दरवाजे आम जनता के लिए रात्रि 2 बजे तक खुले रहते हैं। मैं किसी पद पर ना रहते हुए भी राजगढ़ की जनता के बीच रहा हूं और आपके सांसद कभी आपकी खुशी तो दूर पर आपके गम में भी शामिल नहीं हुए हैं। जनता के बीच अपनी बात रखकर सिंह ने अंत में कहा कि मैंने हमेशा आप सभी की सेवा की है। अब आपको यह 4 दिन सतर्क रहना है। क्योंकि अब खरीद फरोख्त का दौर शुरू होगा, जहां भाजपा अपने धनबल से वोट पाने की कोशिश करेगी। दिग्विजय सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वह पंचायत चुनाव की तरह इस चुनाव को लड़े और वोट निकाले। साथ ही उन्होंने मीडिया को भी मंच से धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!