मतदान केंद्रों पर लगी मतदाताओं की कतारें। कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्वक मतदान प्रक्रिया जारी। सुबह 09 बजे तक हुआ था 15.95 प्रतिशत मतदान।
By Na
होशंगाबाद क्षेत्र में विधानसभावार हुआ मतदान प्रतिशत
विधानसभा – मतदान प्रतिशत (सुबह 9 बजे )
नरसिंहपुर – 16.6
तेंदूखेडा – 17.39
गाडरवाडा – 16.31
सिवनीमालवा – 15.67
होशंगाबाद – 12.15
सोहागपुर – 17.41
पिपरिया – 17.6
उदयपुरा – 15.2
सुरक्षा को लेकर भी कड़े इंतजाम किये गये हैं असम पुलिस, एसएएफ व स्थानीय पुलिस बल को सुरक्षा ड्यूटी में लगाया गया है। मतदान के प्रारंभिक चरण में मतदाताओं में उत्साह नजर आया 78 वर्षीय शिखा दत्ता अपनी भतीजी श्रेया दत्ता के साथ मतदान करने पहुंची तो वहीं इद्रप्रस्थ कालोनी निवासी जीपी मालवीय ने कोठी बाजार स्थित मतदान केंद्र पर सबसे पहले वोट डाला।
मतदान के लिए किया जा रहा प्रेरित
मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिये जिला प्रशासन द्वारा प्रयास किये गये हैं। मतदाताओं के घर पीले चावल दिये गये तो वहीं वोट डालने के बाद उंगली पर निशान दिखाने वालों को होटल में डिस्काउंट देने का वादा किया गया। ग्रामीण व शहरी इलाकों में वाहनों से अनाउंसमेंट भी कराया जा रहा है। राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता, बूथ एजेंट सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर आ गये थे। निर्धारित दूरी पर प्रशासन ने टेबल लगवाई।
नर्मदापुरम जनपद पंचायत नर्मदापुरम अंतर्गत 136 सिवनीमालवा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 199 माध्यमिक शाला गुनौरा में शादी वाले परिवार को प्राथमिकता के आधार पर मतदान कराया। बीएलओ ओमप्रकाश सोनिया ने बताया कि केन्द्र में 1181 मतदाता हैं 180 मतदाता 9 बजे तक मतदान कर चुके हैं। ग्राम की रामबाई पिता पवन केवट की शादी है पूरे परिवार ने मतदान किया। जिसमें दुल्हन के साथ माता पिता एवं दो भाई मतदान करने आये। सभी ने मतदान किया ।
8 विधानसभा क्षेत्रों के 1855692 मतदाता करेंगे मतदान
– होशंगाबाद नरसिंहपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत आठ विधानसभा क्षेत्र जिसमें सिवनीमालवा, होशंगाबाद, सोहागपुर, पिपरिया, नरसिंहपुर, तेंदूखेड़ा, गाडरवारा एवं उदयपुर के 1855692 मतदाता मतदान करेंगे।