Mp Lok Sabha Election 2024: तीसरे चरण की 9 सीटों मुरैना, भिंड, ग्वालियर

08:35 AM, 07-May-2024

पूर्व सीएम शिवराज ने जैत में किया मतदान 

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने परिवार समेत अपने गृह ग्राम जैत में मतदान किया। इससे पहले उन्होंने ग्राम जैत स्थित खेड़ापति माता मंदिर और नर्मदा मैया का दर्शन-पूजन कर सभी नागरिकों के सुख, समृद्धि और कल्याण की कामना की थी। इस दौरान उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में सहभागी बनने की अपील की थी। 

08:27 AM, 07-May-2024

20 मिनट तक रुका रहा मतदान 

राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सालियाखेड़ा गांव के एक पोलिंग बूथ पर ईवीएम खराब होने की जानकारी सामने आई। इससे करीब 20 मिनट मतदान प्रभावित हुआ है। इधर, भिंड-दतिया की लहार विधानसभा के खुर्द गांव आलमपुर में लोगों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया। वे सड़क नहीं बनाए जाने से नाराज हैं। यहां अभी तक एक भी वोट नहीं पड़ा है। 

08:22 AM, 07-May-2024

भाजपा प्रत्याशी वानखेड़े ने किया मतदान

सागर लोकसभा सीट पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। यहां से भाजपा प्रत्याशी लता वानखेड़े ने मकरोनिया के बूथ क्रमांक 166 पर मतदान किया। इस दौरान उनके परिवार के सदस्यों ने भी वोट डाला।  

08:14 AM, 07-May-2024

भोपाल लोकसभा सीट पर कई बूथों पर लगी मतदाताओं की भीड़ 

राजधानी भोपाल के लोकसभा सीट में सुबह से ही वोटिंग शुरू हो चुकी है। यहां कई पोलिंग बूथ में भीड़ उमड़ी हुई है, जिससे लंबी-लंबी लाइन लगी हुई हैं। युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक में काफी जोश देखने को मिल रहा है। यहां ग्रामीण और शहरी इलाकों के मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू होने से पहले ही कतार देखने को मिली। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सुबह-सुबह हुजूर विधानसभा के पोलिंग बूथ पर पहुंचकर वोटिंग की और जनता से भी अधिक से अधिक वोटिंग करने की अपील की है।   

बता दें कि भोपाल लोकसभा सीट में इस चुनाव में 22 उम्मीदवार मैदान में हैं। कुल 2034 पोलिंग बूथ पर मतदान हो रहा है। मतदान के दौरान 3 बार ड्रॉ निकाले जाएंगे। 111 पिंक और 70 मॉडल बूथ बनाए गए हैं। आधे से ज्यादा मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग होगी। बूथ पर सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जा रही है। बंपर वोटिंग के लिए पहली बार पोलिंग बूथ पर ही 3 ड्रॉ खोले जांएगे। जिसमें वोटर डायमंड रिंग जैसे गिफ्ट जीत सकेंगे। वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी। पिछले चुनाव लोकसभा चुनाव में 64 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।

07:59 AM, 07-May-2024

मतदान का किया अवलोकन

फिलीपींस और श्रीलंका से आए अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों द्वारा आज भोपाल के आनंद नगर और मॉडल स्कूल स्थित मतदान केंद्रों का भ्रमण कर मतदान की प्रक्रिया का अवलोकन किया।

07:57 AM, 07-May-2024

लोगों की लंबी कतारें 

भोपाल में मतदाताओं में वोट करने को लेकर उत्साह नजर आ रहा है। लक्ष्मी मंडी अशोका गार्डन मतदान केंद्र पर सुबह से ही लोगों की लंबी लाइन लग गई है। गर्मी से बचने के लिए भी लोग सुबह से ही मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं।   

07:53 AM, 07-May-2024

शिवराज की अपील, वोट जरूंर डालें 

विदिशा से भाजपा उम्मीदवार और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मैं सभी से अपील करता हूं कि चुनाव लोकतंत्र का महाउत्सव है और मतदान करना लोकतंत्र के प्रति हमारी निष्ठा का प्रतीक है। इसीलिए, वोट जरूर डालें। 

07:51 AM, 07-May-2024

मतदाताओं का सम्मान 

भोपाल कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने स्मार्ट सिटी पोलिंग बूथ पर प्रथम मतदाता का बैज लगा कर सम्मान किया। इसी तरह चार इमली मतदान केंद्र पर प्रथम मतदाता का एडीएम पंचोली ने सम्मान किया। 

07:44 AM, 07-May-2024

पूर्व सीएम ने पूजा-अर्चना

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और विदिशा से भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह मतदान से पहले घर पर पूजा अर्चना की। शिवराज अपने गृह ग्राम जैत में मतदान करेंगे।   

07:43 AM, 07-May-2024

मतदाताओं की लगी लाइन

भोपाल की  हुजूर विधानसभा के ग्राम पंचायत बरखेड़ा नाथू पोलिंग बूथ क्रमांक 123, 124 पर मतदान शुरू होने से पहले ही लंबी लाइनें लग गईं थी। यहां मतदान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!