विदिशा के गांवों में शिवराज सिंह चौहान ने ग्रामीणों से मुलाकात की।
– फोटो : सोशल मीडिया
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को विदिशा संसदीय क्षेत्र की गंजबासौदा विधानसभा के ग्राम मानोरा से जन-आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ किया। जगदीश स्वामी मंदिर में दर्शन-पूजन कर देश व प्रदेशवासियों के मंगल और कल्याण की कामना की। पूर्व सीएम ने बासौदा विधानसभा के कई गांवों में पहुंचकर जनसंपर्क और नुक्कड़ सभाएं कर आमजन से संवाद किया। साथ ही गंजबासौदा में रोड-शो किया। इस दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम राजनीति में केवल दो ही उद्देश्यों से हैं। पहला देश की सेवा और दूसरा जनता की सेवा। मैं आपकी जिंदगी बेहतर बनाने में अपनी अंतिम सांस तक लगा दूंगा, किसी पद की ख्वाहिश नहीं है। जनता की सेवा कर, ये जिंदगी सफल और सार्थक हो जाए। मेरे लिए जनता की सेवा ही भगवान की पूजा है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी की अमर्यादित भाषा पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी जी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है, ये भारत के संस्कार नहीं हैं। दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, जिनको दुनिया के दर्जनों देशों ने अपने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया है। आज केवल भारत ही नहीं दुनिया की आस हैं नरेन्द्र मोदी जी। उनके बारे में अपशब्दों का प्रयोग करना यही दर्शाता है कि कांग्रेस बौखलाई है, उसका अस्तित्व समाप्त होने वाला है। हार का डर ऐसा है कि वो सीट छोड़कर भाग रहे हैं। उस बौखलाहट में उन्होंने दिमागी संतुलन खो दिया है। राहुल गांधी जी का मानसिक उपचार कराने की आवश्यकता है, उनका इलाज होना चाहिए।
राहु-केतु दोनों कांग्रेस की कुंडली में बैठ गए हैं
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, राहुल के राजनैतिक गुरु कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा कह रहे हैं कि अमेरिका में एक कानून बना है, जिसके तहत आपके मरने के बाद आपकी अर्जित की हुई सम्पत्ति का 55 प्रतिशत हिस्सा सरकार के खाते में चला जाएगा। चौहान ने कहा कि ये भारत है, यहां तो मां-बाप पेट काट-काट कर बेटे-बेटियों के लिए थोड़ा बहुत बचा पाते हैं और कांग्रेस कह रही है कि हम मर गए तो 55 प्रतिशत सरकार के खाते में जाएंगे और तुम्हारे बच्चों को 45 प्रतिशत ही मिलेगा। ये पता नहीं कहां की सोच है। कांग्रेस की बुद्धि पर मंथरा बैठ गई है, उलटे-सीधे फैसले कर रहे हैं। राहु-केतु दोनों ही कांग्रेस की कुंडली में बैठ गए हैं।
कांग्रेस का समय खराब, बड़े नेता सीट छोड़ कर जा रहे
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस में बचा क्या है। उनकी सबसे बड़ी नेता मैडम सोनिया हार के डर से चुनाव नहीं लड़ रही हैं, उन्होंने राज्यसभा में बैकडोर से एंट्री ले ली है। राहुल गांधी अमेठी छोड़कर वायनाड चले गए हैं। रणछोड़दास बन गए हैं। उन्होंने कहा कि, भगवान श्रीराम की जन्मभूमि आयोध्या में राममंदिर का निर्माण हुआ और रामलला विराजमान हुए। बहनें दीप जला रही थीं, नौजवान भगवा पताकाएं लहरा रहे थे। पूरा देश खुशियां मना रहा था। यहां तक की आयोध्या का अंसारी परिवार जिसने सुप्रीम कोर्ट में बाबरी मस्जिद का केस लड़ा, उन्होंने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और राममंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा में भाग लिया। वहीं निमंत्रण सोनिया गांधी, राहुल गांधी और खरगे जी सहित कांग्रेस को भी मिला था, लेकिन उन्होंने लिखित में कहा हम नहीं जाएंगे। मुहूर्त खराब है। पूर्व सीएम ने कहा कि मुहूर्त और समय तो कांग्रेस का ही खराब है।
तकदीर और तस्वीर बदलना है
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विदिशा संसदीय क्षेत्र की तस्वीर और जनता की तकदीर बदलना है। यहां विकास के कामों को आगे बढ़ाना है। चाहे पूरे क्षेत्र में सिंचाई की व्यवस्था हो, चाहे पाइप डालकर घर-घर पानी पहुंचाना हो, बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए पढ़ाई हो, हर क्षेत्र में मिलकर काम करेंगे। बेटा-बेटी के लिए सीएम राइज स्कूल खोले गए हैं, मेडिकल, इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए फीस माता-पिता नहीं बल्कि राज्य सरकार भर रही है। उन्होंने कहा कि, मैं नेता नहीं आपका परिवार हूं। मैं आपका भाई हूं, बुजुर्गों का बेटा हूं और बच्चों का मामा हूं। भगवान की इच्छा है कि, मैं विदिशा की जनता की सेवा करूं तो, मैं सांसद बनकर सेवा करूंगा।
गांव-गांव में शिवराज का स्वागत
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन-आशीर्वाद यात्रा गुरुवार को विदिशा लोकसभा की गंजबासौदा विधानसभा के 80 से भी ज्यादा गांवों में पहुंची। इस दौरान आमजन ने शिवराज सिंह चौहान का फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया। महिलाओं ने भैया शिवराज को अक्षत-चंदन का तिलक लगाकर आरती उतारी और हाथ में पैसे रख दिए। भांजे-भांजियों ने भी मामा-मामा पुराकते हुए शिवराज से भेंट की और उन्हें अपने गुल्लक भेंट किए। बड़े बुजुर्गों ने पूर्व सीएम के सिर पर हाथ फेर कर उन्हें विजयी भव: का आशीर्वाद दिया। युवाओं ने शिवराज सिंह चौहान के गले में फूलों की माला पहनाकर और हाथ मिलाकर खुशी जाहिर की। हर कोई शिवराज सिंह चौहान की एक झलक पाने के लिए आतुर नज़र आया। मामा और भैया शिवराज ने भी इस प्रेम, स्नेह और अपार समर्थन के लिए जनता का हाथ जोड़कर, शीश झुकाकर अभिवादन किया।