नर्मदापुरम : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल, शुक्रवार को यानी कल होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के 8 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगी। मतदान से पूर्व सुबह 5:30 बजे सभी मतदान केन्द्रों में माकपोल किया जाएगा। संसदीय क्षेत्र में कुल 2203 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिसमें विस क्रं. 119 नरसिंहपुर अंतर्गत 258, 120 तेंदूखेड़ा में 222, 121 गाडरवारा में 228 एवं 140 उदयपुरा में 308 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।
गुरुवार सुबह नर्मदापुरम के एसएनजी स्कूल प्रांगण में मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरित की गई। मतदान दलों को रवाना किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना वा एसपी गुरकरन सिंह ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मतदानकर्मियों को दिए निर्देश
मतदान कर्मियों के संबंध में निर्देश देते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान दल जिस रूट से मतदान केंद्र पहुंचेंगे। उनकी वापसी भी उसी रूट से होगी। पीठासीन अधिकारी हमेशा ईवीएम को अपने पास रखेंगे और विशेष निगरानी रखेंगे। किसी भी स्थान पर नहीं ठहरेंगे, उन्हें मतदान केंद्र में ही रुकना होगा। वापसी के दौरान भी किसी होटल या अन्य जगहों पर वह नहीं बैठेंगे। ईवीएम को सुरक्षित रखना मतदान दल का कार्य है।
100 मीटर के दायरे में मोबाइल प्रतिबंधित
कलेक्टर ने बताया की महिला मतदान कर्मियों को भी मतदान केंद्र में ही रुकना होगा। सभी मतदान कर्मी सुरक्षित मतदान केंद्र तक पहुंचे, यह सहायक रिटर्निंग अधिकारी सुनिश्चित करेंगे। सभी मतदान केंद्र में पोलिंग एजेंट की नियुक्ति की जा चुकी है। मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में मोबाइल फोन चलाना प्रतिबंधित है। 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि वालिंटियर्स को समझाइए कि वह किसी को भी निश्चित दायरे में मोबाइल लेकर ना आने दें। मतदान केंद्र के अंदर के फोटो और वीडियो बनाना भी प्रतिबंधित है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा कर्मी एवं अन्य व्यक्ति जो मतदान कार्य में किसी न किसी रूप में संलग्न है, वह ईडीसी से मतदान करेंगे। मतदान केंद्र में सुरक्षा कर्मी ईडीसी से वोट देने एवं पीठासीन अधिकारी के बुलाने पर ही जाएंगे। यदि किसी वीआईपी या जनप्रतिनिधि के साथ पीएसओ आते हैं तो उन्हें मतदान केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी। उन्होंने बताया कि 638 मतदान केंद्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सभी कंट्रोल रूम के प्रभारी अपर कलेक्टर रहेंगे।
जिले में 1187 मतदान केंद्र
नर्मदापुरम जिले के लिए कुल 1187 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। 136 सिवनीमालवा विस क्षेत्र अंतर्गत 318 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। 137 होशंगाबाद विस क्षेत्र अंतर्गत 238, 138 सोहागपुर विस क्षेत्र में 314, 139 पिपरिया विस क्षेत्र में 317 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। सभी केन्द्रों में रैंप, व्हीलचेयर, बिजली, पेयजल, शौचालय सहित मूलभूत सुविधाएं रहेंगी।
8 विधानसभा क्षेत्रों के 1855692 मतदाता करेंगे मतदान
जिले के कुल 950127 मतदाता, जिसमें 490730 पुरुष और 459360 महिला एवं 37 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।