MP IAS Transfer: 12 IAS के ट्रांसफर, संजय दुबे को जीएडी का प्रमुख सचिव बनाया, मनीष रस्तोगी को वित्त के PS बने

Transfer of 12 IAS, Sanjay Dubey made Principal Secretary of GAD, Manish Rastogi made PS of Finance

तबादले

मध्यप्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने कई आईएएस अधिकारियों के तबादले और नई पदस्थापनाओं के आदेश जारी किए हैं। इस आदेश के तहत कुछ अधिकारियों को उनके वर्तमान पदों पर अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, जबकि कुछ अधिकारियों की नई पदस्थापना की गई है।

प्रमुख सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के रूप में कार्यरत 1993 बैच के आईएएस संजय दुबे को सामान्य प्रशासन विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही उन्हें विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। विधिक एवं सतर्कता प्रकोष्ठ और समन्वय पीएस का कार्य भी सौंपा गया है। वहीं, सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव 1994 बैच के आईएएस अधिकारी मनीष रस्तोगी को वित्त विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है।

पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक 2009 बैच के आईएएस अधिकारी इलैया राजा टी को अपर सचिव मुख्यमंत्री तथा प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम भोपाल तथा अपर सचिव पर्यटन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं, मध्य प्रदेश राज्य उपभोक्ता प्रतितोषण विवाद आयोग के रजिस्ट्रार 2009 बैच के आईएएस अधिकारी मनीष सिंह को गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल का आयुक्त बनाया गया है। इसके अलावा उप सचिव, मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग, इंदौर में उप सचिव 2015 बैच के आईएएस राखी सहाय को इंदौर वित्त निगम में प्रबंध संचालक के पद पर स्थानांतरित किया गया है। जिला पंचायत सीहोर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी 2016 बैच के आईएएस अधिकारी आशीष तिवारी को जल संसाधन विभाग में उप सचिव बनाया गया है। वहीं, जबलपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी 2016 बैच की आईएएस अधिकारी जयति सिंह को उज्जैन जिला पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।

नागरिक आपूर्ति निगम इंदौर क्षेत्रीय प्रबंधक 2016 बैच की अधिकारी कीर्ति खुरासिया को लोक सेवा आयोग में उप सचिव के पद पर स्थानांतरित किया गया है। 2017 बैच के अधिकारी राहुल नामदेव धोटे को मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, सीधी से स्थानांतरित कर नर्मदा घाटी विकास विभाग में उप सचिव नियुक्त किया गया है। वहीं, जिला पंचायत विदशा में मुख्य कार्यपालन अधिकारी 2017 बैच के योगेश तुकाराम भरसट को मुख्य कार्यापालन अधिकारी आयुष्मान भारत बनाया गया है।

इसके अलावा रीवा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और रीवा नगर पालिक निगम के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे 2017 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. सौरभ संजय सोनवणे को नगर पालिक निगम रीवा का आयुक्त बनाया गया है। इसके अलावा नीमच जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी 2017 बैच के श्री गुरु प्रसाद को स्टेट वाईड एरिया नेटवर्क (स्वान) का प्रबंध संचालक, तथा राज्य कम्प्यूटर सिक्युरिटी इंसीडेंट रिस्पॉस टी के संचालक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!