Mp Election Voting Live : विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू, 2533 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सुबह 7:30 बजे आदर्श मतदान केंद्र, ग्राम जैत, बुधनी विधानसभा में परिवार सहित मतदान करेंगे। इसके पहले वे सुबह 7:15 बजे ग्राम जैत स्थित हनुमान मंदिर, दुर्गा मंदिर और मां नर्मदा जी के दर्शन करने जाएंगे। वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ सुबह 7:15 मिनट पर अपने गृह ग्राम शिकारपुर के बूथ क्रमांक 17 पर मतदान करेंगे। यह मतदान केंद्र छिंदवाड़ा जिले की सौसर विधानसभा क्रमांक 125 के अंतर्गत आता है।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा आज सुबह 8.30 बजे बूथ क्रमांक 223 वार्ड 80, मतदान केंद्र रोज मेरी, कोलार क्षेत्र हुज़ूर विधानसभा में वोट डालेंगे। कैलाश विजयवर्गीय बूथ नंबर- 258 कनकेश्वरी महाविद्यालय समय सुबह 7:00 बजे मतदान करेंगे। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 के भाजपा प्रत्याशी रमेश मेंदोला, बूथ नंबर 256, श्रमिक विद्यापीठ, रोड नंबर 7 पर सुबह 7 बजे मतदान करेंगे। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 के भाजपा प्रत्याशी राकेश गोलू शुक्ला सुबह 7 बजे बूथ क्रमांक 72 बाणगंगा स्थित सरकारी स्कूल, बाणगंगा मेन रोड, कुम्हारखाड़ी के पास अपना मतदान करेंगे।

वहीं, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 भाजपा प्रत्याशी श्रीमती मालिनी गौड़ सुबह 7:30 बजे बूथ क्रमांक 21, लोधीपुरा गली नंबर 2 के मतदान केंद्र पर मतदान करेंगी। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 भाजपा प्रत्याशी महेंद्र हार्डिया सुबह 7 बजे नवलखा चौराहे स्थित शासकीय कन्या विद्यालय शंकारबाग के पास अपना मत डालेंगे। राऊ विधानसभा प्रत्याशी मधु वर्मा सुबह 7 बजे, बूथ क्रमांक 62, माता गुजरी कॉलेज, भोलाराम उस्ताद मार्ग मेनरोड पर मतदान करेंगे। देपालपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी मनोज पटेल सुबह 7 बजे, बूथ क्रमांक 57, शासकीय माध्यमिक विद्यालय, पिपल्याराव कमरा नंबर 3 में मतदान करेंगे। महू विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी उषा ठाकुर सुबह 7 बजे, बूथ क्रमांक 30, शासकीय विद्यालय, संगम नगर में मतदान करेंगी। सांवेर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी तुलसीराम सिलावट सुबह 7 बजे ग्रीन हाई सेकेंडरी स्कूल, अग्रवाल नगर में अपना मतदान करेंगे।

संजय शुक्ला प्रातः 9:00 बजे शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 3 बाणगंगा मेन रोड पर मतदान करेंगे। चिंटू चौकसे सुबह 7 बजे, जनेश्वर हायर सेकेंडरी स्कूल दीनदयाल उपाध्याय नगर में मतदान करेंगे। पिंटू जोशी सुबह 7 बजे सिक्का स्कूल संगी कॉलोनी अमलतास होटल के सामने मतदान करेंगे। राजा मांधवानी, दोपहर 1 बजे, इंदिरा विद्या विहार मानिक बाग में मतदान करेंगे। सत्यनारायण पटेल सुबह 7 बजे शासकीय स्कूल बिचोली मर्दाना में मतदान करेंगे। सुरजीत चड्ढा प्रातः 9 बजे खालसा कॉलेज, राजमोहला चोरहा पर मतदान करेंगे।

पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन बूथ नंबर- 163, बूथ का नाम- ओल्ड पलासिया, बूथ का पता- चीफ इंजीनियर, नर्मदा प्रोजेक्ट, ओल्ड पलासिया पर सुबह 11:30 बजे मतदान करेंगी। नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, बूथ नंबर- 306, बूथ नाम- न्यू पलासिया, बूथ का पता- जैन दिवाकर महाविद्यालय न्यू पलासिया पर सुबह 8:00 बजे मतदान करेंगे। सांसद शंकर लालवानी, बूथ नंबर- 188, बूथ नाम- आदर्श मतदान केंद्र PWD ऑफिस, बूथ का पता- ओल्ड पलासिया पर सुबह 11.30 बजे मतदान करेंगे। महापौर पुष्यमित्र भार्गव, बूथ नंबर- 113, बूथ का नाम-ग्लोबल हाईट्स स्कूल सुदामा नगर सेक्टर ई कान्हा गार्डन के सामने सुबह- 7:30 बजे मतदान करेंगे।

दतिया के भाजपा प्रत्याशी व मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा राजघाट कॉलोनी स्थित पुराना केंद्रीय विद्यालय मतदान केंद्र क्रमांक 104 पर सुबह 8:00 बजे मतदान करेंगे। भोपाल में हुजूर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा परिवार के साथ विश्वेष वरैया भवन कोलार कॉलोनी (कोलार गेस्ट हाउस) में सुबह 9 बजे अपना मतदान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!