बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा आज सुबह 8.30 बजे बूथ क्रमांक 223 वार्ड 80, मतदान केंद्र रोज मेरी, कोलार क्षेत्र हुज़ूर विधानसभा में वोट डालेंगे। कैलाश विजयवर्गीय बूथ नंबर- 258 कनकेश्वरी महाविद्यालय समय सुबह 7:00 बजे मतदान करेंगे। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 के भाजपा प्रत्याशी रमेश मेंदोला, बूथ नंबर 256, श्रमिक विद्यापीठ, रोड नंबर 7 पर सुबह 7 बजे मतदान करेंगे। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 के भाजपा प्रत्याशी राकेश गोलू शुक्ला सुबह 7 बजे बूथ क्रमांक 72 बाणगंगा स्थित सरकारी स्कूल, बाणगंगा मेन रोड, कुम्हारखाड़ी के पास अपना मतदान करेंगे।
वहीं, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 भाजपा प्रत्याशी श्रीमती मालिनी गौड़ सुबह 7:30 बजे बूथ क्रमांक 21, लोधीपुरा गली नंबर 2 के मतदान केंद्र पर मतदान करेंगी। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 भाजपा प्रत्याशी महेंद्र हार्डिया सुबह 7 बजे नवलखा चौराहे स्थित शासकीय कन्या विद्यालय शंकारबाग के पास अपना मत डालेंगे। राऊ विधानसभा प्रत्याशी मधु वर्मा सुबह 7 बजे, बूथ क्रमांक 62, माता गुजरी कॉलेज, भोलाराम उस्ताद मार्ग मेनरोड पर मतदान करेंगे। देपालपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी मनोज पटेल सुबह 7 बजे, बूथ क्रमांक 57, शासकीय माध्यमिक विद्यालय, पिपल्याराव कमरा नंबर 3 में मतदान करेंगे। महू विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी उषा ठाकुर सुबह 7 बजे, बूथ क्रमांक 30, शासकीय विद्यालय, संगम नगर में मतदान करेंगी। सांवेर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी तुलसीराम सिलावट सुबह 7 बजे ग्रीन हाई सेकेंडरी स्कूल, अग्रवाल नगर में अपना मतदान करेंगे।
संजय शुक्ला प्रातः 9:00 बजे शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 3 बाणगंगा मेन रोड पर मतदान करेंगे। चिंटू चौकसे सुबह 7 बजे, जनेश्वर हायर सेकेंडरी स्कूल दीनदयाल उपाध्याय नगर में मतदान करेंगे। पिंटू जोशी सुबह 7 बजे सिक्का स्कूल संगी कॉलोनी अमलतास होटल के सामने मतदान करेंगे। राजा मांधवानी, दोपहर 1 बजे, इंदिरा विद्या विहार मानिक बाग में मतदान करेंगे। सत्यनारायण पटेल सुबह 7 बजे शासकीय स्कूल बिचोली मर्दाना में मतदान करेंगे। सुरजीत चड्ढा प्रातः 9 बजे खालसा कॉलेज, राजमोहला चोरहा पर मतदान करेंगे।
पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन बूथ नंबर- 163, बूथ का नाम- ओल्ड पलासिया, बूथ का पता- चीफ इंजीनियर, नर्मदा प्रोजेक्ट, ओल्ड पलासिया पर सुबह 11:30 बजे मतदान करेंगी। नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, बूथ नंबर- 306, बूथ नाम- न्यू पलासिया, बूथ का पता- जैन दिवाकर महाविद्यालय न्यू पलासिया पर सुबह 8:00 बजे मतदान करेंगे। सांसद शंकर लालवानी, बूथ नंबर- 188, बूथ नाम- आदर्श मतदान केंद्र PWD ऑफिस, बूथ का पता- ओल्ड पलासिया पर सुबह 11.30 बजे मतदान करेंगे। महापौर पुष्यमित्र भार्गव, बूथ नंबर- 113, बूथ का नाम-ग्लोबल हाईट्स स्कूल सुदामा नगर सेक्टर ई कान्हा गार्डन के सामने सुबह- 7:30 बजे मतदान करेंगे।
दतिया के भाजपा प्रत्याशी व मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा राजघाट कॉलोनी स्थित पुराना केंद्रीय विद्यालय मतदान केंद्र क्रमांक 104 पर सुबह 8:00 बजे मतदान करेंगे। भोपाल में हुजूर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा परिवार के साथ विश्वेष वरैया भवन कोलार कॉलोनी (कोलार गेस्ट हाउस) में सुबह 9 बजे अपना मतदान करेंगे।