MP Election 2023 Live: चुनाव प्रचार का शोर थमा, अब घर घर जोर, तीन दिन नहीं खुलेंगी शराब की दुकाने
मध्यप्रदेश में शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। इसके नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे। अब प्रत्याशी घर घर जनसंपर्क कर सकेंगे। अब चुनावी रैली, जुलूस, ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग, सभाएं करने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। बुधवार को प्रचार के अंतिम दिन राजनीतिक दलों के नेताओं ने ताबड़तोड़ सभाएं की। इससे पहले प्रचार में जबरदस्त चुनावी घमासान देखने को मिला।
भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा और कांग्रेस की तरफ से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, पीसीसी चीफ कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह समेत कई बड़े नेता चुनाव मैदान में उतरें। इसके अलावा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती समेत अन्य नेताओं ने एक दूसरे पर जमकर आरोप प्रत्यारोप लगाए। साथ ही जनता से कई वादे किए।